Punjab 6 Officers Dismissed in Scholarship Scam Case

पंजाब में 6 अफसर बर्खास्त; सरकार का छात्रवृत्ति घोटाले में बड़ा एक्शन, आगे की कार्रवाई विजिलेंस के हाथ

Punjab 6 Officers Dismissed in Scholarship Scam Case

Punjab 6 Officers Dismissed in Scholarship Scam Case

Punjab 6 Officers Dismissed in Scholarship Scam Case: पंजाब के काफी चर्चित एससी-पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति घोटाले पर भगवंत मान सरकार का बड़ा एक्शन हुआ है। इस घोटाले में सरकार ने 6 अफसरों को सस्पेंड कर दिया है। घोटाले में इन अफसरों की मिलीभगत सामने आई है। जिसके बाद सरकार ने तत्काल प्रभाव से यह एक्शन लिया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन अफसरों को बर्खास्त किया गया है। उनमें डिप्टी डायरेक्टर परमिंदर गिल, डिप्टी कंट्रोलर चरनजीत सिंह, सेक्शन ऑफिसर मुकेश भाटिया, सुपरिंटेंडेंट राजिंदर चोपड़ा और राकेश अरोड़ा और बलदेव सिंह (दोनों सीनियर असिस्टेंट) शामिल हैं।

बताया जाता है कि, अफसरों की बर्खास्तगी का आदेश संबंधित विभाग की मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने जारी किया है। बर्खास्त हुए 4 अफसर सामाजिक न्याय सशक्तिकरण एवं अल्पसंख्यक विभाग से हैं। जबकि अन्य 2 अफसर वित्त विभाग से संबंधित हैं। इन अफसरों पर अब आगे की जांच और कार्रवाई विजिलेंस को सौंपी गई है।

कैप्टन सरकार में सामने आया था छात्रवृत्ति घोटाला

बतादें कि, कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार में एससी-पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति घोटाला सामने आया था। जिसके बाद यह मामला पंजाब का काफी चर्चित मुद्दा बना रहा। खासकर राजनीति में बार-बार यह मामला उछाला जाता रहा है।

यह पढ़ें- पंजाब में 'हैरतअंगेज कांड'; CM भगवंत मान की तस्वीर के साथ ये क्या हुआ? जमकर चर्चा हो रही

 

यह पढ़ें- पंजाब में शिक्षा मंत्री का बड़ा एक्शन; लंबा नप गया यह अफसर, हरजोत सिंह बैंस बोले- भ्रष्टाचार की कोई माफी नहीं

 

यह पढ़ें- पंजाब में Bank लुट गई; स्कूटी से PNB पहुंचे लुटेरे, अंदर घुस पिस्टल तानी और मिनटों में लाखों रुपए लेकर फरार