Punjab 30 More Principals Will Go To Singapore: पंजाब के 30 और प्रिंसिपल जाएंगे सिंगापुर

पंजाब के 30 और प्रिंसिपल जाएंगे सिंगापुर; दूसरा बैच इतनी तारीख को होगा रवाना, पहले बैच को लेकर गवर्नर से छिड़ा है विवाद

Punjab Principals in Singapore

Punjab Principals in Singapore

Punjab Principals in Singapore: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने पहले 36 सरकारी प्रिंसिपलों का एक बैच विशेष ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर भेजा था और अब इसी कड़ी में सरकार की ओर से 30 और सरकारी प्रिंसिपलों को सिंगापुर भेजने की तैयारी कर दी गई है।

पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने जानकारी देते हुए बताया कि, राज्य के भिन्न-भिन्न सरकारी स्कूलों के 30 और प्रिंसिपल सिंगापुर भेजे जा रहे हैं। बैंस ने बताया कि, पंजाब की स्कूली शिक्षा को विश्व स्तरीय बनाना है और इसीलिए अब 30 और सरकारी प्रिंसिपलों का दूसरा बैच 3 मार्च को सिंगापुर रवाना किया जाएगा। सिंगापुर में इस बैच का ट्रेनिंग सेशन 4 मार्च से 11 मार्च तक होगा।

प्रिंसिपलों का पहला बैच 4 फरवरी को हुआ था रवाना

मालूम रहे कि, इससे पहले पंजाब के 36 सरकारी प्रिंसिपलों का पहला बैच 4 फरवरी को सिंगापुर भेजा गया था। सिंगापुर पहुंचने के बाद प्रिंसिपल्स की 6 फरवरी से ट्रेंनिंग शुरू हुई थी और 10 फरवरी तक चली थी और 11 फरवरी को प्रिंसिपल्स पंजाब वापिस आ गए थे।

उड़ दौरान सीएम मान ने कहा था कि मैं उम्मीद करता हूं कि, ये प्रिंसिपल्स सिंगापुर से ऐसे तजुर्बों को अपने साथ लाएंगे. जिससे पंजाब की शिक्षा को बेहतरीन और फर्स्ट क्लास बनाया जा सके। उनका तजुर्बा उनके सहयोगी टीचरों और उनके स्टूडेंट्स के लिए फायदेमंद साबित हो।

बच्चों की दिलचस्पी के हिसाब से ट्रेनिंग

सीएम भगवंत मान का कहना है कि, पंजाब में बच्चों को उनकी दिलचस्पी के हिसाब से ट्रेनिंग भी जाएगी। यह देखा जाएगा कि कौन बच्चा किस फील्ड में रूचि रखता है। मान ने कहा कि, ऐसा होने पर बच्चे मनपसंद करियर तो चुन ही पाएंगे साथ ही उन्हें उनके करियर में सफलता भी मिलेगी।

पहले बैच को लेकर गवर्नर से छिड़ा है विवाद

आपको बतादें कि, प्रिंसिपलों के पहले बैच को सिंगापुर भेजने को लेकर भगवंत मान सरकार का राज्य के गवर्नर के साथ विवाद छिड़ा हुआ है। हालांकि, दोनों पक्षों में विवाद पहले से ही बना हुआ था लेकिन इस मुद्दे पर और बढ़ गया। हुआ यूं कि, पंजाब गवर्नर बीएल पुरोहित ने भगवंत मान सरकार को हाल ही में एक लैटर लिखा था। इसमें ट्रेनिंग पर विदेश भेजे गए टीचरों को सिलेक्ट करने संबंधी क्राइटेरिया के साथ-साथ उनके आने-जाने, विदेश में रहने और खाने-पीने पर आए खर्च की डिटेल मांगी गई थी। 15 दिन में यह डिटेल न मिलने की सूरत में कानूनी राय लेकर जरूरी एक्शन लेने की बात भी गवर्नर ने लैटर में लिखी थी।

लेकिन इधर गवर्नर का ये लैटर मीडिया में जारी होने के बाद सीएम भगवंत मान ने उन्हें संबोधित करते हुए ट्वीट कर कहा कि मैं 3 करोड़ पंजाबियों के प्रति जवाबदेह हूं, न कि गवर्नर के। इसे ही मेरा जवाब समझें। इतना ही नहीं प्रिंसिपलों को सिंगापुर भेजने वाले गवर्नर के सवाल पर सीएम मान ने यह जवाब भी दिया कि पंजाब के फैसले जनता द्वारा चुने हुए लोग (इलेक्टेड) ही लेंगे, कोई सिलेक्टेड नहीं। इसलिए सिलेक्टेड लोग फैसलों में टांग न अड़ाएं।

यह पढ़ें- दिल्ली के मंत्रियों में विभागों का बंटवारा; केजरीवाल ने किसको क्या दिया? पूरी लिस्ट देखिए