पीट गया पुनीत सुपरस्टार, रोते हुए हाथ जोड़कर मांगी माफी, उठक-बैठक भी लगाई

पीट गया पुनीत सुपरस्टार, रोते हुए हाथ जोड़कर मांगी माफी, उठक-बैठक भी लगाई

Puneet Superstar Beaten Up

Puneet Superstar Beaten Up

हैदराबाद : Puneet Superstar Beaten Up: सोशल मीडिया पर अपनी अजीबो-गरीब हरकत के लिए मशहूर पुनीत सुपरस्टार को लेकर चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में कभी नाले तो कभी कीचढ़ में नहाने वाले पुनीत सुपरस्टार की दो लोगों बाल पकड़कर जमकर धुनाई हो रही है. पुनीत सुपरस्टार को यह दो शख्स क्यों बुरी तरह पीट रहे हैं, इस वायरल वीडियो में बताया गया है.

पुनीत सुपरस्टार की क्यों हुई पिटाई

वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि पुनीत सुपरस्टार एक चेयर पर बैठे हैं. वहीं, एक हरी और दूसरा ब्लू शर्ट में खड़े शख्स पुनीत सुपरस्टार की बाल पकड़कर जमकर पिटाई कर रहे हैं. कभी पुनीत सुपरस्टार को चांटे तो कभी तो कभी लात-घूंसे बरसा रहे हैं. इन दोनों शख्स ने पुनीत सुपरस्टार को पीटने की वजह भी वीडियो में बताई है. इन शख्स का कहना है कि पुनीत सुपरस्टार ने इन लोगों से प्रमोशन के पैसे ले लिए लेकिन वो गए नहीं. इसके बाद पुनीत सुपरस्टार को इन लोगों ने बुलाया जमकर धुनाई की और पुनीत सुपरस्टार से माफी भी मंगवाई. पुनीत सुपरस्टार इस वीडियो में अपनी गलती मान रहे हैं और रो-रोकर माफी भी मांग रहे हैं. अब इस वीडियो पर लोग क्या कमेंट कर रहे हैं आइए जानते हैं.

Full Clip of Puneet Superstar got beaten up
(Context: He took the money for Promotion but didn't promoted the Brand)pic.twitter.com/10yB8KAuXk https://t.co/9czIh6sGBJ

— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) November 21, 2024

लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स

पुनीत सुपरस्टार की इस तरह पिटाई देख कई लोगों कमेंट बॉक्स में लाफिंग इमोजी शेयर कर रहे हैं. एक ने लिखा है, भाई मारने की बजाय पुलिस कंप्लेट करनी थी'. एक और यूजर लिखता है, मुझे यह स्क्रिप्टेड लगता है और इसने मार खाने का पैसा लिया है'. एक यूजर लिखता है, मारने से बेहतर है कि इसे साफ-सुथरी जगह पर छोड़ दो वहीं इसकी सजा होगी'. बता दें, पुनीत सुपरस्टार बीच सड़क, गंदे पानी, नाले, नाली, गटर आदि जगह पर लेटने के लिए मशहूर हैं.