पल्स पोलिया मुहिम का आगाज, पहले दिन 1,60,455 दवाई पिलाई गई
पल्स पोलिया मुहिम का आगाज, पहले दिन 1,60,455 दवाई पिलाई गई
मोहाली। जिले में रविवार तीन दिवसीय पल्स पोलियो का आगाज हुआ। ड्राइव के पहले दिन जिले के 1,60,455 बच्चों को दवा पिलाई गई है। अभियान की शुरूआत सिविल सर्जन डॉ. आदर्शपाल कौर ने बलौंगी में बच्चों को दवाई पिलाकर की।उनके साथ उप-निदेशक डा. निशा साही और जिला टीकाकरण अधिकारी डा. गिरीश डोगरा मौजूद थे। उन्होंने खरड समेत अन्य स्थलों चलाए जा रहे इस अभियान का जायजा लिया। डा. आदर्शपाल कौर ने बताया कि रविवार करीब 38 प्रतिशत बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए जिले भर में 1100 घर-घर में दवाई पिलाई जाएगी जबकि जिले में लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कुल 1254 टीमों का गठन किया गया। टीमें जिले के कुल 4,11,710 घरों और अन्य स्थानों का दौरा करेंगी। टीकाकरण अभियान के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रतिदिन घरों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड, ईंट भट्ठों, झुग्गियों आदि का दौरा करेंगे। उन्होंने बताया कि जिले में 2508 वैक्सीनेटरों को सेवा में लगाया गया है। टीमों में डाक्टर, एएनएम, एलएचवी, स्वास्थ्य निरीक्षक, स्वास्थ्य कार्यक्रर्ता, आशा कार्यकर्ता और नर्सिंग कॉलेज के छात्र व छात्राएं शामिल हैं।