लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को कहा थैंक्यू, बोले- सड़कों की बहाली पर है पूरा जोर
- By Arun --
- Thursday, 03 Aug, 2023
Public Works Minister Vikramaditya Singh said thank you to Union Minister Nitin Gadkari, said – ther
शिमला:हिमाचल प्रदेश सरकार का पूरा जार इस समय बंद सड़कों की बहाली पर है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी कुल्लू-मनाली का दौरा कर आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया है और हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने इस पर केंद्रीय मंत्री को थैंक्यू कहा है।
शिमला में प्रेस वार्ता के दौरान विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सीआरएफ के तहत हिमाचल प्रदेश को 400 करोड़ की मदद करने की घोषणा की है। भारत सेतु योजना के तहत क्षतिग्रस्त पुलों को बनाने की भी योजना को मंजूरी दी है। लोक निर्माण विभाग जल्द से जल्द नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर केंद्र को भेजेगा, ताकि जल्द कार्य पूरा किया जा सके।
300 सड़कें अभी भी बंद
लोक निर्माण विभाग राज्य में बंद पड़ी लगभग 300 सड़कों पर यातायात की बहाली पर पूरा जोर दे रहा है। सेब बहुल क्षेत्र की सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर खोला जा रहा है ताकि बागवानों की सेब की फसल मंडियों तक पहुंच सके। शिमला-चंडीगढ़ एनएच और मंडी-मनाली एनएच को बहाल करने के लिए भी विभाग युद्ध स्तर पर जुटा हुआ है, लेकिन बार-बार भूस्खलन के कारण रोड खुलने के बाद फिर से बंद हो रहा है।
हल्की बातें न करें जयराम
विक्रमादित्य ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें हल्की बातें नहीं करनी चाहिए। केंद्रीय मंत्री के दौरे के समय लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के न होने को लेकर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जब विभाग के मुखिया और राज्य के सीएम मौके पर मौजूद थे तो ऐसे में अधिकारियों के मौके पर होने या न होने से कोई खास फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर जयराम ठाकुर को नितिन गडकरी को हिमाचल प्रदेश के दौरे पर लाने का श्रेय लेना है तो बिल्कुल लें, लेकिन प्रदेश पर आई इस आपदा के बीच राजनीति न करें।