Public will be made aware of the side effects of drugs

Haryana : सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जनता को किया जाएगा नशे के दुष्प्रभावों बारे जागरूक: मनोहर लाल

Lok-Rang-Sanjh

Public will be made aware of the side effects of drugs

Public will be made aware of the side effects of drugs: चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि नशा मुक्त हरियाणा अभियान के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भजन, नाटकों द्वारा नशे के दुष्प्रभावों के बारे लोगों को जागरूक किया जायेगा ताकि प्रदेश को नशा मुक्त बनाया जा सके। इसके लिए सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर विशेष प्रचार अभियान चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री पंचकूला में नशीली दवाओं के दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर सोमवार देर सायं नशा मुक्त हरियाणा अभियान के तहत आयोजित लोक रंग सांझ कार्यक्रम में बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा चलाए जाने वाले प्रचार अभियान की विवरणिका का विमोचन भी किया।

लोक कलाकार करेंगे नशे की आदत छोडऩे के लिए प्रेरित 

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस नशा मुक्त अभियान में लोक कलाकारों द्वारा फोक, रागिनी एवं नाटक के माध्यम से हरियाणवी भाषा में लोगों को नशे की आदत को छोडऩे के लिए प्रेरित किया जायेगा। इस विशेष प्रचार-प्रसार अभियान में गांवों के सार्वजनिक स्थलों, स्कूलों और कॉलेजों में भजन एवं नाटक मण्डलियों द्वारा लगातार कार्यक्रम किए जाएगें। मुख्यमंत्री ने कहा कि नशे से व्यक्ति, पैसे तथा विचारों से बर्बाद हो जाता है। इसके साथ ही नशे से पीडि़त व्यक्ति मानसिक एवं शारीरिक रूप से खोखला हो जाता है, जिसकी भरपाई नामुमकिन हो जाती है। इसलिए हरियाणा में पहली बार नशे को दूर करने के लिए नशा मुक्ति मुहिम चलानी आवश्यक हो गई ताकि प्रदेश से इस सामाजिक बुराई का उन्मूलन किया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रचार अभियान में सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं का भी भरपूर सहयोग लिया जाएगा और इस मुहिम को गांव, स्कूल, कॉलेज स्तर से ही सक्रिय कर हर व्यक्ति को नशा मुक्त अभियान से जोड़ा जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कलाकारों का जताया आभार

लोक रंग सांझ सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा रागिनी -दारू दुश्मन हो मानस की ना पीनी प्यानी चाहिए, करे शरीर का नाश आदमी न अक्कल आनी चाहिए- सुनाई गई व बेटी बचाओ-नशा भगाओ नाटक का मंचन किया गया, जिस पर दर्शकों ने खूब तालियां बटौरी। इसके अलावा, नौ साल करै कमाल, हैल्थ कार्ड बनवा लो, चिरायु का फायदा उठा लो नामक विकासात्मक गीत भी प्रस्तुत किए गए। मुख्यमंत्री ने शानदार प्रस्तुति देने के लिए सभी कलाकारों का आभार जताया।

इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल, हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन जयवीर आर्य, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार बी बी भारती, डीआईजी पुलिस पंकज नैन, पंचकूला की अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खंगवाल, बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष रंजीता मेहता, चीफ मीडिया कोर्डिनेटर रमनीक सिंह मान, विशेष कार्यकारी अधिकारी प्रचार गजेंद्र फोगाट, पब्लिसिटी एडवाईजर तरूण भण्डारी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

 

ये भी पढ़े...

Haryana : साइबर फ्रॉड से रहे सावधान, बिजली कटने के फेक मैसेज के लिंक को न करें क्लिक, बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान निगम की वेबसाइट से ही करें : रणजीत सिंह

 

ये भी पढ़े...

हरियाणा सरकार का फेरबदल; CM के मीडिया एडवाइजर अमित आर्य की अब चंडीगढ़ पोस्टिंग, अभी दिल्ली थे, राजीव जेटली राजधानी में मीडिया कॉर्डिनेटर बने