Public should show confidence, we will transform backward area into developed area

जनता विश्वास जताये, पिछड़े इलाके को विकसित इलाके में बदल देंगे: सत्यम शेरा

Public should show confidence, we will transform backward area into developed area

Public should show confidence, we will transform backward area into developed area

Public should show confidence, we will transform backward area into developed area- इसराना। हरियाणा विधानसभा चुनाव में इसराना विधानसभा हल्के से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर उतरे सत्यम शेरा की दलील है कि जनता उन्हें आशीर्वाद दिलाए और उनके नेतृत्व में विश्वास जताए तो उनके पास अपने इलाके के लिये कई सारी योजनाएं हैं। सत्यम शेरा के मुताबिक इस इलाके में कोई भी डेवलपमेंट नहीं है।

बिलकुल पिछड़ा इलाका है। कांग्रेस-भाजपा जैसी बड़ी पार्टियों के नुमाइंदे यहां से चुने जाते रहे लेकिन किसी ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया। अगर जनता किसी को भी विधायक चुनती है तो उसे कम से कम कुछ चीजों को लेकर तो ठोस आश्वासन जनता को देना चाहिए। न कि उन्हें जीतने के बाद पूरी तरह नजरांदाज करना चाहिए। हरियाणा विधानसभा के इस इलाके सहित अन्य हलकों को भी चंडीगढ़ की तर्ज पर विकसित करना चाहिए। ये हो सकता है लेकिन इसके लिये दृढ़ इच्छाशक्ति की जरूरत है। फुटपाथ से लेकर सडक़ निर्माण, स्वास्थ्य  से लेकर शिक्षा के क्षेत्र में बुनियादी सुविधाएं देनी कितनी बड़ी बात है।

 हर इलाके में इन बेसिक सुविधाओं को मुहैया कराया जा सकता है लेकिन न तो पार्टियां और न ही उम्मीदवार डेवलपमेंट की दिशा में काम करना चाहते हैं। उनके उद्देश्य और प्राथमिकताएं बिलकुल अलग हैं। लोगों को ऐसी पार्टियों के नुमाइंदों को सबक सिखाना चाहिए और जो सही तरीके से इलाके के विकास की इच्छा रखता हो और उसके लिये प्रयासरत हो, उसे जिताना चाहिए जिससे जनता का  भला हो, न कि किसी उममीदवार का। जनता अपने प्रत्याशी को खुद की आकांक्षाओं पर तोलना चाहती है। यह सही दृष्टिकोण भी है।