PU Zonal Youth and Heritage Festival will be held from 27th September to 22nd October
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

पीयू जोनल यूथ एंड हेरिटेज फेस्टिवल 27 सितंबर से 22 अक्टूबर तक होगा

PU Zonal Youth & Heritage Festival

PU Zonal Youth and Heritage Festival will be held from 27th September to 22nd October

PU Zonal Youth & Heritage Festival: पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ 27 सितंबर से 22 अक्टूबर तक जोनल यूथ एंड हेरिटेज फेस्टिवल शुरू कर रही है। चंडीगढ़ ए ज़ोन, जिसके अंतर्गत सभी सह-शिक्षा कॉलेज आते हैं, 12 से 15 अक्टूबर तक अपना युवक मेला आयोजित करेगा। जबकि बी जोन, जिसके अंतर्गत सभी गर्ल्स कॉलेज आते हैं, 12 से 15 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। युवा मेले में संगीत, नृत्य, साहित्यिक, रंगमंच और ललित कला के तहत 35 विभिन्न गतिविधियों में प्रतियोगिताएं होंगी। यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों में इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं और ऑडिशन लगभग खत्म हो चुके हैं। इस बार कई सालों के बाद कुछ नियमों में संशोधन भी किया गया है। 

हिंदी दिवस पर BBMB पुरुष्करत; प्रथम राजभाषा कीर्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया

पंजाब यूनिवर्सिटी के युवा कल्याण विभाग के सहायक निदेशक डॉ. तेजिंदर सिंह ने कहा कि सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा को सामने लाने के लिए 10 साल से अधिक समय से चले आ रहे कुछ नियमों में संशोधन किया गया है। एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज यानी एआईयू के मुताबिक इन नियमों में संशोधन किया गया है।

-पहले क्विज़ स्थानीय स्तर के प्रश्नों का होता था। अब इसका दायरा बढ़ा दिया गया है। अब इसमें राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर के प्रश्न पूछे जाएंगे।

-फोटोग्राफी में पहले छात्र मोबाइल फोन से फोटो लेते थे, अब डिजिटल कैमरे से ही फोटो खींच सकेंगे।

- कोरोना के बाद 2022 में युवा मेले में भाग लेने की अधिकतम आयु 27 वर्ष कर दी गई। इस संबंध में विद्यार्थियों में काफी भ्रम की स्थिति पाई गई। अब यह उम्र फिर से घटाकर 25 साल कर दी गई है।