PTM organized: रडियाला के स्कूल में पीटीएम आयोजित
BREAKING
चंडीगढ़ साइबर सैल पुलिस ने तिहाड़ जेल में बंद आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लिया गर्लफ्रेंड को सूटकेस में भरकर बॉयज हॉस्टल पहुंचा स्टूडेंट; कमरे में लेकर जा रहा था, मगर बीच रास्ते ही हो गया भंडाफोड़, चेकिंग में धरा गया अकाली दल के नए अध्यक्ष की घोषणा; सुखबीर सिंह बादल ही होंगे SAD के अध्यक्ष, अमृतसर में जनरल हाउस की बैठक में हुआ चुनाव पंजाब में AAP सरपंच को गोलियां मारीं; घर के बाहर बुलाकर कई राउंड गोलीबारी की, इलाके में फैली सनसनी, भारी पुलिस फोर्स पहुंची पंजाब में पूर्व MLA दलवीर गोल्डी की कांग्रेस में वापसी; CM भगवंत मान ने AAP में जॉइनिंग कराई थी, अब भूपेश बघेल ने बनाया कांग्रेसी

PTM organized: रडियाला के स्कूल में पीटीएम आयोजित

PTM organized

PTM organized

मोहाली। PTM organized: खरड़ के नजदीकी गांव रडियाला में स्थित सरकारी सीनीयर सैकेंडरी स्कूल में आज टीचर-पेरेंटस मीटिंग का आयोजन किया गया। इस सबंधी जानकारी देते हुये स्कूल के मु याध्यापक सुरिंदर कुमार जिंदल ने बताया कि उन्होने स्कूल स्टाफ के साथ मीटिंग करके इस टीचर-पेरेंटस मीटिंग की रूप रेखा तैयार कर थी कि बच्चों के अविभावकों को बच्चों की कार्यप्रणाली के बारे में बताया जा सके। मीटिंग के दौरान स्कूल की अध्यापिका रेनू गुप्ता ने स्कूल की उपलब्धियों को दर्शाते हुये वीडियो क्लिप दिखाये। इस अवसर अध्यापपिका सीमा सियाल तथा अमपदीप कौर के संचालन में इस मीटिंग को यादगारी बनाने के लिये बच्चों के अविभावकों के लिये कुछ मुकाबले भी रखे गये थे जैसे बच्चों की माताओं के लिये संगीत कुर्सी नाम का मुकाबला तथा स्कूल के ईको क्लब ने पराली का निपटारा और वातावरण विषय पर पोस्टर मेकिंग मुकाबला करवाया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रमुख ने विद्यार्थियों के अविभावकों के साथ बातचीत करके स्कूल के मुद्दों पर विचार चर्चा की। इस अवसर पर गुरिंदर गौर, अनुराधा, संदीप सिंह, राजवीर, रिचा,सिमरनजीत कौर तथा हर्षप्रीत कौर समेत स्कूल का समूह स्टाफ उपस्थित था।