PTM organized: रडियाला के स्कूल में पीटीएम आयोजित
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

PTM organized: रडियाला के स्कूल में पीटीएम आयोजित

PTM organized

PTM organized

मोहाली। PTM organized: खरड़ के नजदीकी गांव रडियाला में स्थित सरकारी सीनीयर सैकेंडरी स्कूल में आज टीचर-पेरेंटस मीटिंग का आयोजन किया गया। इस सबंधी जानकारी देते हुये स्कूल के मु याध्यापक सुरिंदर कुमार जिंदल ने बताया कि उन्होने स्कूल स्टाफ के साथ मीटिंग करके इस टीचर-पेरेंटस मीटिंग की रूप रेखा तैयार कर थी कि बच्चों के अविभावकों को बच्चों की कार्यप्रणाली के बारे में बताया जा सके। मीटिंग के दौरान स्कूल की अध्यापिका रेनू गुप्ता ने स्कूल की उपलब्धियों को दर्शाते हुये वीडियो क्लिप दिखाये। इस अवसर अध्यापपिका सीमा सियाल तथा अमपदीप कौर के संचालन में इस मीटिंग को यादगारी बनाने के लिये बच्चों के अविभावकों के लिये कुछ मुकाबले भी रखे गये थे जैसे बच्चों की माताओं के लिये संगीत कुर्सी नाम का मुकाबला तथा स्कूल के ईको क्लब ने पराली का निपटारा और वातावरण विषय पर पोस्टर मेकिंग मुकाबला करवाया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रमुख ने विद्यार्थियों के अविभावकों के साथ बातचीत करके स्कूल के मुद्दों पर विचार चर्चा की। इस अवसर पर गुरिंदर गौर, अनुराधा, संदीप सिंह, राजवीर, रिचा,सिमरनजीत कौर तथा हर्षप्रीत कौर समेत स्कूल का समूह स्टाफ उपस्थित था।