पंजाब के फार्मासिस्टों को मिली सुविधा, अब ऑनलाइन आसानी से हो जायेगा सारा काम
PSPC launches Web Portal
पंजाब स्टेट फार्मेसी कॉउन्सिल यानि पीएसपीसी द्वारा फार्मेसी काउंसिल अधिनियम 1948 की 75वीं वर्षगांठ पर एक ऐसे वेबपोर्टल को लांच किया गया है| जिससे अब पंजाब के फार्मासिस्टों को सुविधा मिल सकेगी और उनके काम को आसानी मिल जाएगी| अब पेपरलेस सारा काम हो जायेगा| बतादें कि, यह वेब पोर्टल आईएएस आलोक शेखर (प्रधान सचिव, चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान) की उपस्थिति में लांच किया गया| आलोक शेखर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की| इसके अलावा इस दौरान सुशील बंसल (अध्यक्ष), डॉ. जसबीर सिंह (रजिस्ट्रार), डॉ. अवनीश कुमार (निदेशक, DRME) और कई वरिष्ठ सम्मानीय लोगों की की उपस्थिति रही|
कॉउन्सिल के अध्यक्ष सुशील बंसल ने कहा कि यह पोर्टल पंजाब के फार्मासिस्टों के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा प्रदान करेगा। यह पोर्टल पूरी तरह से पेपरलेस है, इससे परिषद की कार्यकुशलता भी बढ़ेगी| उन्होंने कहा कि कॉउन्सिल जनता के सर्वोत्तम हित में और सुधारों के लिए हमेशा उत्सुक रहती है। इधर, डॉ. जसबीर सिंह ने पोर्टल के बारे में बताया कि कॉउन्सिल अभी तक के पुराने रिकॉर्ड को डिजिटल कर चुकी है और डिजिटल रिकॉर्ड को इस नए पोर्टल के साथ लिंक किया गया है ताकि कॉउन्सिल स्टाफ पेपरलेस माध्यम से आवेदनों का निपटान कर सकेगा|
आलोक शेखर ने इस पहल की प्रशंसा की ....
वहीं, मुख्य अथिति के रूप में शिरकत करने वाले अलोक शेखर ने कॉउन्सिल द्वारा की डिजटलीकरण की दिशा में की गई इस पहला की प्रशंसा की और भविष्य के प्रयासों के शुभकामनायें दीं| कॉउन्सिल फार्मासिस्टों को फाइलों के पेपरलेस मूवमेंट और दस्तावेजों के ऑनलाइन सत्यापन जैसी सेवाओं और सुविधाओं के लिए सिंगल विंडो एक्सेस प्रदान करेगा, जिससे नवीनीकरण आवेदनों का निबटान 3 दिन में किया जा सकेगा । पोर्टल भविष्य के सुधारों के लिए योजना, विश्लेषण और अनुसंधान में भी मदद करेगा। इसके अलावा, कॉउन्सिल प्रत्येक फार्मासिस्ट को सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक स्मार्ट कार्ड और प्रमाण पत्र प्रदान करेगी। कॉउन्सिल की इस पेपरलेस पहल को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में साहसिक कदम माना गया है। डिजिटलीकरण की प्रक्रिया कॉउन्सिल द्वारा फार्मासिस्टों को अपनी सेवाएं प्रदान करने के तरीके को बदल देगी। यह राज्य को डिजिटल रूप से सशक्त समाज के रूप में विकसित करने की पंजाब सरकार की महत्वाकांक्षा को पूरा करेगा।