पीएसईबी ने दसवीं की री चेकिंग व पुनर्मूल्यांकन का शेडयूल जारी किया
पीएसईबी ने दसवीं की री चेकिंग व पुनर्मूल्यांकन का शेडयूल जारी किया
मोहाली। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) की तरफ से दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित करने के बाद शुक्रवार को री चैकिंग व पुनर्मूल्यांकन का शेड्यूल घोषित किया। बोर्ड के परीक्षा कंट्रोलर जनक राज महरोक ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि दसवीं कक्षा की अप्रैल 2022 में टर्म दो की परीक्षाओं समेत ओपन स्कूल, अतिरिक्त विषय कारगुुजारी बढ़ाने व ओपन स्कूल के अधीन री-अपीयर कैटेगरी के अधीन परीक्षा देने वाले विद्यार्थी इस मौके का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए 11 जुुलाई 2022 से 20 जुलाई 2022 तक ऑन लाइन फार्म व फीस भरी जाएगी। री चैकिंग के लिए पांच सौ रुपये प्रति उत्तर पुस्तिका व पुनर्मूल्यांकन के लिए एक हजार रुपये प्रति उत्तर पुस्तिका फीस तय की गई है। ऑन लाइन फीस व फार्म भरने के बाद उसका प्रिंट विद्यार्थी को अपने पास रखना होगा। इसकी हॉर्ड कॉपी बोर्ड में जमा करवाई जाए। री चैकिंग और पुनर्मूल्यांकन संबंधी अधिक जानकारी बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in से हासिल की जा सकती है।