PSEB PSTET 2024 का रिजल्ट हुआ जारी, जानें डाउनलोड करने की पूरी विधि

PSEB PSTET 2024 का रिजल्ट हुआ जारी, जानें डाउनलोड करने की पूरी विधि

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने पंजाब राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा ( PSTET) परिणाम 2024 की घोषणा कर दी है।

 

pstet result 2025: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने पंजाब राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा ( PSTET) परिणाम 2024 की घोषणा कर दी है। अभ्यर्थी PSEB के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना परिणाम pstet.pseb.ac.in पर देख सकते हैं। आईए थोड़े विस्तार से जानते है कि इसकी परीक्षा कब हुई थी और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की विधि क्या है ।

 

कब हुई थी परीक्षा?

 

PSBE ने 1 दिसंबर 2024 को राज्य स्तरीय शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की थी। उसके बाद बोर्ड ने अनंतिम उत्तर कुंजी जारी की और 10 से 15 दिसंबर के बीच उम्मीदवारों से आपत्तियां आमंत्रित कीं। इस परीक्षा के सम्पन्न होने के बाद अब जा कर PSBE ने रिजल्ट GHOSHITO किया है। यह परीक्षा पंजाब में टीचर के पद के लिए आयोजित की जाती है, जिससे उम्मीदवारों का चयन पंजाब के विभिन्न सरकारी स्कूलों में होगा।

 

किन किन विषयों से पूछे गए थे सवाल?

 

परीक्षा में दो पेपर शामिल थे - पेपर I और पेपर 2। प्रथम प्रश्नपत्र में बाल विकास एवं शिक्षणशास्त्र, भाषा I, भाषा II, गणित और पर्यावरण अध्ययन से संबंधित प्रश्न थे। इस पेपर 1 में कुल 150 प्रश्न थे, प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का था। वहीं दूसरे पेपर में बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र, भाषा I और II, गणित एवं विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, कला एवं शिल्प, शारीरिक शिक्षा, गृह विज्ञान, उर्दू, संगीत, संस्कृत तथा किसी अन्य शिक्षक से संबंधित प्रश्न शामिल पूछे गए थे। पेपर 2 में भी 150 प्रश्न पूछे गए, जिनमें से प्रत्येक 1 अंक का था।

 

जानें PSEB PSTET रिजल्ट डाउनलोड करने की पूरी विधि

 

PSEB PSTET का रिजल्ट जारी कर दिया है, परीक्षार्थी बड़े ही साधारण स्टेप्स के जरिए अपना रिजल्ट देख व डाउनलोड कर सकते हैं।

 

  • सबसे पहले PSEB के आधिकारिक वेबसाइट यानी pstet.pseb.ac.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर होम पेज पर PSEB PSTET रिजल्ट 2024 अधिसूचना नज़र आयेगा, उसे ओपन करना होगा।
  • इसके बाद लॉग इन करने का ऑप्शन नज़र आएगा। अपने लॉगिन विवरण दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • सबमिट करने के बाद आपको आपका रिजल्ट नज़र आएगा, इसे अच्छे से जांच कर डाउनलोड कर लें।