पीएसईबी ने 9वीं से लेकर 12वीं तक के विषयों के अंक विभाजन में किया बदलाव
पीएसईबी ने 9वीं से लेकर 12वीं तक के विषयों के अंक विभाजन में किया बदलाव
मोहाली। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) ने कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के कुछ विषयों के अंक विभाजन में संशोधन किया गया है। इस संबंधी बोर्ड के उच्च अधिकारियों ने मंजूरी दे दी है। जिसे तुरंत प्रभाव से पूरे पंजाब में लागू कर दिया गया है। इस संबंधी सारे सरकारी, एफिलिएटेड, एसोसिएट व आदर्श स्कूलों के प्रिंसिपलों को सूचना भेज दी गई है। इसी आधार पर आने वाले समय में परीक्षाएं होगी। पीएसईबी ने अकादमिक साल 2022-23 के 9वीं और 10वीं के सेहत व शारीरिक शिक्षा विषय के अंकों की विभाजन को बदला गया है। पहले लिखित परीक्षा बीस अंक, प्रेक्टिकल परीक्षा के लिए 70 अंक और इंंटरनल असेसमेंट के लिए दस अंक निर्धारित थे। अब लिखित परीक्ष पचास अंक, प्रेक्टिकल चालीस और इंटरलन असेसमेंट के दस अंक रहेंगे। इस तरह 12वीं के शारीरिक शिक्षा व खेल विषय में लिखित परीक्षा बीस अंक, प्रेक्टिकल परीक्षा 70 अंक व इंटरनल असेस्टमें दस अंक निर्धारित थे। अब लिखित परीक्षा पचास, प्रेक्टिकल परीक्षा चालीस अंक व इंटरनल असेसमेंट दस अंक के रहेंगे । बोर्ड को उम्मीद है कि इससे विद्यार्थियों को फायदा होगा। सभी को एक समान तरीके से आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे।