पीएसईबी ने अतिरिक्त पंजाबी का शेडयूल घोषित किया

पीएसईबी ने अतिरिक्त पंजाबी का शेडयूल घोषित किया

पीएसईबी ने अतिरिक्त पंजाबी का शेडयूल घोषित किया

पीएसईबी ने अतिरिक्त पंजाबी का शेडयूल घोषित किया

मोहाली। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) ने वीरवार  को एक और अहम फैसला लिया है। बोर्ड ने अतिरिक्त पंजाबी की परीक्षा का शेड्यूल घोषित किया। परीक्षा के लिए दाखिला फार्म अठारह अप्रैल तक भरे जाएंगे। जबकि परीक्षा 28 और 29 अप्रैल को बोर्ड मुख्यालय में होगी। बोर्ड के परीक्षा कंट्रोलर जनकराज महरोक ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि तय समय के बाद मिलने वाले दाखिला फार्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। पीएसईबी अधिकारियों के मुताबिक परीक्षा फार्म एक अप्रैल संस्थान की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे। ऑन लाइन फार्म डाउनलोड करने के बाद पूरी तरह भरकर बोर्ड मुख्यालय में जमा होंगे। परीक्षा फार्म जमा करवाने आते समय विद्याथियों को अपना दसवीं का असल सर्टिफिकेट, फोटो पहचान पत्र व दस्तावेजों की अटेस्टेड फोटो कॉपियां साथ लेकर आनी होगी। फीस केवल ऑन लाइन गेटवे के माध्यम से भरनी होगी। परीक्षा में अपीयर होने वाले छात्रों के रोल नंबर 22 अप्रैल को बोर्ड की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटपीएसईबीडॉटएसीडॉटआईएन पर अपलोड किए जाएंगे। वहीं, से विद्यार्थियों को रोल नंबर हासिल करने होंगे।