पीएसईबी ने 8वीं का रिजल्ट घोषित, विद्यार्थी आज से वेबसाइट पर देख पाएंगे विद्यार्थी
पीएसईबी ने 8वीं का रिजल्ट घोषित, विद्यार्थी आज से वेबसाइट पर देख पाएंगे विद्यार्थी
- पीएसईबी का परीक्षा परिणाम 98.25 फीसदी रहा
मोहाली। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) द्वारा वीरवार को 8वीं कक्षा के रिजल्ट घोषित किया। परीक्षा में 307942 विद्यार्थी अपीयर हुए थे। इनमें 302558 परीक्षा पास हुए हैं। परीक्षा परिणाम 98.25 फीसदी रहा है। नौ ट्रासजेंडर भी परीक्षा पास में कामयाब रहे हैं। बोर्ड के चेयरमैन प्रो. योगराज ने ऑन लाइन रिजल्ट घोषित किया। विद्यार्थी बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in से शुक्रवार सुबह दस बजे से रिजल्ट देख पाएंगे।सरकारी मिडिल स्कूल गुमटी बरनाला के छात्र मनप्रीत सिंह ने 600/600 अंक लेकर सूबे में पहला स्थान हासिल किया है। जबकि एसएवी जैन डे बोर्डिंग सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऊना रोड होशियारपुर की हिमानी 99.33 (596) फीसदी अंकों के साथ दूसरे व अंबर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नवां तनेल तहसील बाब बकाला अमृसर की कमरप्रीत कौर 99.33 (596) के साथ तीसरे स्थान पर रही।
परीक्षा में 144767 छात्राएं अपीयर हुई थी। इसमें से 142881 परीक्षा पास कर गई हैँ। इसी तरह 163166 लड़के परीक्षा में बैठे थे, इनमें से 159668 हुए है। बोर्ड अधिकारियों के मुताबिक यह रिजल्ट तुरंत जानकारी के लिए है। रिजल्ट में किसी भी प्रकार की कमी रहने पर बोर्ड इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगा।अगर स्कूल वाइस परीक्षा परिणाम ले तो एफिलिएटेड स्कूल सबसे आगे रहे हैं। उक्त स्कूलों के 57327 विद्यार्थी अपीयर हुए थे। इनमें से 56610 परीक्षा कर गए है। परीक्षा परिणााम 98.75 फीसदी रहा है। दूसरे नंबर पर एसोसिएट स्कूलों रहे है। इनके 18578 विद्यार्थी परीक्षा में अपीयर हुए थे। इनमें से 18308 परीक्षा में पास हुए हैं। परीक्षा परिणाम 98.55 फीसदी रहा है। इसी तरह सरकारी स्कूलों के 215458 विद्यार्थी अपीयर हुए है, इनमें से 211777 परीक्षा में पास हुए हैं। परीक्षा परिणम 98.29 रहा है। जबकि एडेड स्कूलों में 16579 विद्याथी परीक्षा में बैठे थे। 15863 परीक्षा पास कर गए हैं। परीक्षा परिणाम 95.68 फीसदी रहा है।