PSEB 8th Result 2023 is declared now see the marksheet details here

PSEB 8th Result 2023: पंजाब बोर्ड कक्षा 8वीं परीक्षा का परिणाम हुआ घोषित, बेटियों ने फिरसे पहले स्थान पर मारी बाजी

PSEB 8th Result 2023 is declared now see the marksheet details here

PSEB 8th Result 2023 is declared now see the marksheet details here

PSEB 8th Result 2023: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 8वीं के परिणाम घोषित कर दिया है। परिणाम आज 2:30 बजे जारी किया गया है, जो छात्र राज्य में कक्षा 8वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे पीएसईबी (PSEB) की ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in से रिजल्ट देख सकते हैं। परीक्षा में करीब तीन लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। आपको बतादें कि इस साल 98.01% छात्र परीक्षा में पास हुए हैं। 2022 में, बोर्ड ने 98.25 पास प्रतिशत दर्ज किया था। 

 

History of 28 April 2023 (28 अप्रैल 2023 की ऐतिहासिक घटनाये)

यहां से डाउनलोड होगी मार्कशीट 
ऐसे सभी छात्र-छात्राएं जो कि वर्ष 2022-23 के दौरान पंजाब बोर्ड से सम्बद्ध शासकीय, सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों में कक्षा 8वीं में पंजीकृत थे और इस साल 25 फरवरी से 22 मार्च 2023 तक आयोजित वार्षिक परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे, उनके पैरेंट्स अपने बच्चे का परिणाम जल्द ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, pseb.ac.in पर रिजल्ट सेक्शन में एक्टिव किए जाने वाले लिंक के माध्यम से देख सकेंगे। पैरेंट्स को पंजाब बोर्ड 8वीं रिजल्ट 2023 देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करना होगा और फिर नए पेज पर अपने बच्चे का नाम या रोल नंबर भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद परिणाम और विषयवार प्राप्तांक के लिए मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएगा। आपको बतादें कि पीएसईबी द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर फिलहाल नतीजों की सॉफ्ट कॉपी उपलब्ध कराई जा रही है, जबकि मार्कशीट की हार्ड कॉपी को पीएसईबी स्कूलों के माध्यम से जल्द ही उपलब्ध कराएगा।

पहले तीन स्थानों पर बेटियों ने मारी बाजी
परीक्षा में लवप्रीत कौर ने टॉप किया लवप्रीत और गुरअंकित कौर बुढलाडा के एक ही सरकारी स्कूल में पढ़ती हैं। दोनों के 600 में से 600 अंक आए हैं। उम्र में कम होने के कारण लवप्रीत को टॉपर घोषित किया गया है। जबकि तीसरे स्थान पर समरप्रीत कौर रहीं हैं।

CAPF में नौकरी पाने का मौका; इतने सारे पदों पर निकली भर्ती, इस लास्ट डेट से पहले कर दें आवेदन, यहां सबकुछ जानिए