पीएसईबी ने 5वीं और आठवीं की डेटशीट जारी
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

पीएसईबी ने 5वीं और आठवीं की डेटशीट जारी

पीएसईबी ने 5वीं और आठवीं की डेटशीट जारी

पीएसईबी ने 5वीं और आठवीं की डेटशीट जारी

मोहाली। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) ने सोमवार को कक्षा 5वीं और आठवीं के टर्म दो की लिखित परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी। कक्षा 5वीं की परीक्षाएं पंद्रह मार्च और आठवीं की परीक्षाएं सात अप्रैल से शुरू होंगी। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह के समय होगी।  परीक्षा संबंधी अधिक जानकारी छात्र बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in से हासिल कर सकते हैं।  5वीं की परीक्षाएं पंद्रह मार्च से 23 मार्च तक होंगी, जबकि आठवीं कक्षा की परीक्षाएं सात अप्रैल से 22 अप्रैल तक होंगी। इतना ही नहीं बोर्ड ने तय किया है 5वीं की परीक्षाएं सेल्फ परीक्षा केंद्रों में होगी, जब‌कि आठवीं की परीक्षाएं बोर्ड द्वारा गठित परीक्षा केंद्रों पर होगी। जिक्रयोग है कि पीएसईबी द्वारा आयोजित की जाने वाली इन परीक्षाओं में तीन लाख से अधिक छात्र अपीयर होने की उम्मीद है। बोर्ड की तरफ से परीक्षाओं को शांति पूर्ण तरीके से करवाने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षाओं को लेकर बकायदा कंट्रोल रूम गठित किया गया। कंट्रोल रूम में संपर्क के लिए 0172-5227136, 137 व 138 पर संपर्क किया जा सकता है।

य‌ह भी इंतजाम रहेगा
कक्षा 5वीं में स्पेशल बच्चों की परीक्षा स्कूल स्तर पर आयोजित की जाएगी। सेहत व शारीरिक शिक्षा, स्वागत जिंदगी विषय की प्रेक्टिकल विषय की परीक्षा चौबीस और पच्चीस मार्च को स्कूल स्तर पर आयोजित की जाएगी। छात्र अपनी स‌ुविधा अनुसार परीक्षाएं दे पाएंगे। इस परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र दफ्तर से नहीं भेजे जाएंगे। स्कूल इन विषय में छात्रों द्वारा अर्जित किए गए अंकों का रिकॉर्ड अपने रिकॉर्ड में रखेंगे। परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं होगा। परीक्षा सुबह दस बजे शुरू होगी। परीक्षा का समय दो घंटे का रहेगा। पंद्रह मिनट प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए अतिरिक्त दिए जाएंगे।