PRTC Bus Overturned Near Patiala| चंडीगढ़ आ रही PRTC बस के साथ हादसा; पटियाला के पास पलटी, सवार थीं तमाम सवारियां, मची अफरा-तफरी
BREAKING
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे निरंकारी मिशन के ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के तृतीय चरण के अंतर्गत चंडीगढ़ जोन की दो ब्रांचों; मोहाली फेस 6 और टी डी आई सिटी ने संयुक्त रूप से चलाया सफाई अभियान “स्वच्छ जल, स्वच्छ मन” रेकी: एक प्राकृतिक उपचार पद्धति स्वयं को करें तनाव और चिंता मुक्त

चंडीगढ़ आ रही PRTC बस के साथ हादसा; पटियाला के पास पलटी, सवार थीं तमाम सवारियां, मची अफरा-तफरी

 PRTC Bus Overturned Near Patiala

PRTC Bus Overturned Near Patiala

PRTC Bus Overturned Near Patiala: पंजाब रोडवेज (PRTC) की एक बस के साथ बड़ा हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि, बस बठिंडा से चंडीगढ़ की तरफ आ रही थी। लेकिन इसी दौरान पटियाला के नजदीक हाईवे पर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के वक्त बस में तमाम सवारियां सवार थीं। जिनमें हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई।

हालांकि, अब तक मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। सभी सवारियां बाल-बाल बच गईं हैं और सुरक्षित हैं। कुछ सवारियों को मामूली चोटें आईं हैं तो उनका इलाज कराया जा रहा है। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। आसपास के लोग भी मौके पर इकट्ठे हो गए थे। जिन्होंने बस से सवारियों को बाहर निकालने में मदद की।

कैसे पलट गई बस?

हादसे में बड़ी गनीमत रही है कि, सवारियों की जान बाल-बाल बच गई। वर्ना जिस हिसाब का हादसा था उसमें कई सवारियों की जान जा सकती थी। फिलहाल, पुलिस हादसे की जांच कर रही है। अभी यह जानकारी नहीं मिल सकी कि बस कैसे अनियंत्रित हुई? क्या बस तेज रफ्तार में थी? या फिर बारिश के चलते यह हादसा हुआ? या फिर किसी वाहन के ओवरटेक करने या उसे ओवरटेक में यह हादसा हुआ? हादसे को लेकर तमाम सवाल हैं।

यह भी पढ़ें-  पंजाब के CM भगवंत मान का बड़ा कदम; नोट कर लें यह Whatsapp Number और Email-ID, सीधा सरकार तक बात पहुंचेगी