पंजाब में हादसा: PRTC बस पलटी, अचानक ब्रेक फेल होने से ड्राइवर ने कंट्रोल खोया, देखें मौके की स्थिति
PRTC Bus Accident News
PRTC Bus Accident News : पंजाब (Punjab) में PRTC की एक बस (Bus) हादसे (Accident) का शिकार हो गई है| जानकारी के मुताबिक, बस के साथ हादसा संगरूर में सुनाम रोड पर हुआ है| बस अचानक पलट गई| जिससे बस में मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया|
बताया जा रहा है कि करीब 8 लोग हादसे की चपेट में आकर घायल हुए हैं| जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है| बहराल बड़ी राहत की बात यह है कि हादसे में किसी जानी नुकसान की खबर नहीं है| वहीं, हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आगे की जांच और कार्रवाई कर रही है|
ब्रेक फेल होने से ड्राइवर ने कंट्रोल खोया
मिल रही जानकारी के अनुसार, बस के साथ यह हादसा ब्रेक फेल होने की वजह से हुआ| ब्रेक फेल होने के चलते बस ड्राइवर के कंट्रोल में नहीं रही और पलट गई| वहीं, जैसे ही बस पलटी तो आस-पास के लोग तुरंत मौके को दौड़े और बस से यात्रियों को निकालने में मदद की और इसकी सूचना पुलिस को दी गई|
पटियाला में चलती बस में आ गया था ड्राइवर को हार्ट अटैक
हाल ही में PRTC की एक बस पटियाला (Patiala) में भी हादसे का शिकार हुई थी| इस हादसे में बस के ड्राइवर की मौत हो गई थी| दरअसल, बस चलाने के दौरान ड्राइवर को अचनाक से हार्ट अटैक आ गया था| जिसके बाद उसका अपने शरीर से और बस से कंट्रोल छूट गया| वहीं बस सड़क से नीचे उतरकर एक पेड़ से जा टकराई|
यह पढ़ें - CM भगवंत मान और पंजाब के राज्यपाल में जंग! इस बात पर मामला गरमाया