एनसीआर क्षेत्र में डिज्नीलैंड को लेकर जगह और जंगल सफारी के लिए बजट किया जाए प्रावधानः डॉ अरविंद शर्मा
- By Vinod --
- Tuesday, 04 Mar, 2025

Provision should be made for space for Disneyland in NCR region and budget for jungle safari
Provision should be made for space for Disneyland in NCR region and budget for jungle safari- चंडीगढ़। प्रदेश के विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से आग्रह किया है कि आगामी बजट में एनसीआर क्षेत्र में डिज्नीलैंड को उपयुक्त जगह देने पर विचार किया जाए, ताकि हरियाणा को पर्यटन क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर लेकर जाया जा सके। इससे न केवल प्रदेश की पहचान को नई ऊंचाईयां मिलेंगी, अपितु बड़े स्तर पर युवाओं के लिए रोजगार अवसर उपलब्ध होंगे।
मंगलवार को प्रदेश के सहकारिता, कारागार, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा दो दिवसीय पूर्व बजट परामर्श बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के समक्ष आधा दर्जन विषयों पर अपने सुझाव रख रहे थे। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार छह साल से समावेशी बजट बनाने के लिए जमीनी स्तर पर सुझाव लेकर उनका क्रियान्वयन सुनिश्चित कर रही है, इसका हरियाणा के हर वर्ग को लाभ हुआ है।
उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सामने अपने विचार रखते हुए कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा जंगल सफारी हरियाणा अपने एनसीआर जिलों में स्थापित करने जा रहा है। इसी कड़ी में डिज्नीलैंड को एनसीआर क्षेत्र में उपयुक्त जगह उपलब्ध करवाए जाने से हरियाणा के पर्यटन को न केवल बड़ी पहचान मिलेगी, अपितु युवाओं के लिए अपार रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़कों के निर्माण में अत्याधुनिक तकनीक व अत्याधुनिक निर्माण सामग्री के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जाना चाहिए, ताकि 15 साल तक सड़क खराब न हो। इसके लिए ठेकेदार एजेंसी को सभी जरूरी हिदायत दी जाएं, तभी विश्व स्तरीय ढांचागत विकास सुनिश्चित होगा।
कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान में हरियाणा एक बेहतरीन उदाहरण के तौर पर अन्य राज्यों के लिए मिसाल बना है। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से आग्रह किया कि वो प्रदेश के सभी विभागों, निगमों व कारपोरेशनों का कम्प्यूटरीकरण शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त फंड का प्रावधान आगामी बजट में करें। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि गोहाना की जनता की पुरानी मांग को पूरा करते हुए गोहाना को जिला बनाया जाए, ताकि एनसीआर क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाओं का लाभ इस क्षेत्र को मिल सके। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार जताया कि उन्होंने निरन्तर दो दिन तक जनप्रतिनिधियों के बीच मे रहकर विस्तार से उनके सुझाव लिए व जनहित में उन सुझावों पर विचार करने का भरोसा दिया।