Protests Erupt in Baran, Rajasthan Over Attack on BJP Leader Pappu Dhakad

राजस्थान के बारां जिले में उग्र प्रदर्शन, पप्पू धाकड़ पर हमले के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग!

Protests Erupt in Baran, Rajasthan Over Attack on BJP Leader Pappu Dhakad

Protests Erupt in Baran, Rajasthan Over Attack on BJP Leader Pappu Dhakad

बारां, 20 जनवरी: Rajasthan Protest Over BJP Leader Attack: राजस्थान के बारां जिले में सोमवार को धाकड़, मालव और किराड़ समाज के लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया। हजारों की संख्या में लोग धाकड़ छात्रावास में एकत्रित होकर शहर में रैली निकाली और जिला कलेक्ट्रेट का घेराव किया। ये लोग भाजपा नेता पप्पू धाकड़ पर हुए जानलेवा हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पप्पू धाकड़ पर हमला करने वाले बाकी आरोपियों की भी गिरफ्तारी की जाए।

डॉ. रविकुमार नागर का आरोप
धाकड़ महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. रविकुमार नागर ने कहा कि धाकड़ समाज के शांतिप्रिय लोग आज सड़कों पर उतर आए हैं और इसके लिए प्रशासन और नेताओं की लापरवाही जिम्मेदार है। उनका आरोप था कि पप्पू धाकड़ की राजनीति को समाप्त करने के उद्देश्य से ही उन पर प्राणघातक हमला किया गया। पप्पू धाकड़ के शरीर में 15 जगहों पर फ्रैक्चर आए हैं।

किराड़ महासभा का आक्रोश
किराड़ महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम मेहता ने कहा कि पप्पू धाकड़ के साथ हुई मारपीट को 15 दिन हो चुके हैं, लेकिन अब तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई करने की अपील की और चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे और बड़ा आंदोलन करेंगे।

धाकड़ समाज के सदस्य की आपत्ति
धाकड़ समाज के सदस्य डीपी धाकड़ ने कहा कि राजस्थान के 12 जिलों से समाज के लोग एकजुट हुए हैं क्योंकि पप्पू धाकड़ पर हमले के बाद पुलिस ने केवल दो लोगों को गिरफ्तार किया है, लेकिन अन्य आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। उनका आरोप है कि विधायक और राजनीतिक दबाव के कारण पुलिस कार्यवाही में लापरवाही बरत रही है।

पप्पू धाकड़ पर हमले की घटना
गौरतलब है कि 05 जनवरी को छीपाबड़ौद क्षेत्र में भाजपा नेता पप्पू धाकड़ पर जानलेवा हमला हुआ था। उनके परिजनों ने दो लोगों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था, जबकि पुलिस ने विधायक प्रताप सिंह सिंघवी समेत अन्य पर मामला दर्ज किया है। इस मामले की जांच सीआईडी द्वारा की जा रही है।