प्रदर्शनकारियों ने नगर निगम ऑफिस के बाहर कचरा फेंक कर की नारेबाजी

प्रदर्शनकारियों ने नगर निगम ऑफिस के बाहर कचरा फेंक कर की नारेबाजी

Protesters Threw Garbage Outside the Municipal Corporation Office

Protesters Threw Garbage Outside the Municipal Corporation Office

डंपिंग ग्राउंड समिति द्वारा जन ग्राउंड में कचरा ना गिराए जाने को लेकर हो रहा प्रदर्शन

अर्थ प्रकाश संवाददाता
पंचकूला।
नगर निगम ऑफिस (Municipal Corporation Office) के बाहर घग्गर पार सेक्टरों के लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। प्रदर्शनकारी अपने साथ लाए कचरे को ऑफिस के बाहर फेंककर रोष प्रकट कर रहे हैं। घग्घर पार सेक्टर निवासियों द्वारा झुरीवाला डंपिंग ग्राउंड (Juriwala Dumping Ground) से बढ़ रही समस्याओं को ले कर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शकारियों ने कहा कि नगर निगम पंचकूला (Municipal Corporation Panchkula) द्वारा  झुरीवाला में कचरे का पहाड़ हटाए जाने का व स्थानीय लोगों को राहत मिलने वाली बात का खंडन किया। झुरीवाला डंपिंग ग्राउंड समिति (Jhuriwala Dumping Ground Committee) के कन्वीनर रहे अधिवक्ता नितेश मित्तल ने कहा कि स्थानीय लोगों का कहना है कि आज के समय नगर निगम द्वारा कूड़ा गिराना अभी भी जारी है व वहां पानी खड़े होने के बाद अब हालात बद से बद्तर हो गए है। पहले केवल कचरे की दुर्गंध आती थी परंतु अब सड़े हुए पानी की दुर्गंध भी आनी शुरू हो गई है। उन्होंने कहा जमीन का पानी भी दूषित होता जा रहा है। आज भी यहां के सेक्टर निवासी अपने मौलिक अधिकार स्वच्छ हवा वा स्वच्छ पानी से वंचित है। इतना विरोध करने व एनजीटी का नगर निगम पंचकूला व नगर परिषद कालका के खिलाफ नवंबर 2022 में आदेश आने के बाद भी नगर निगम नींद से ना जागा है। झुरिवाला में पूरे शहर का एक मात्र एमआरएफ साइट बना कर, यहां कूड़ा फेंक कर, यहां जनता की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।नगर निगम ने झूठे दावे व वादे करके लोगो की भावनाओ को ठेस पहुंचाता आ रहा है जो नवंबर 2022 में भी विरोध प्रदर्शन में भी  झुरिवाला को मार्च 2023 तक खाली करके शिफ्ट करने का वादा अभी तक पूरा नहीं किया  है।

यह पढ़ें:

पंचकूला में संदिग्ध बुखार से महिला की मौत

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की युवा, महिलाएं और खिलाड़ी पर निगाह, भाजपा समेत दोनों पार्टियों मंे लगी जातिय समीकरण जुटाने की होड़

पहलवान विनेश फोगाट के जरिये भाजपा को घेर रही कांग्रेस