पंजाब नेशनल बैंक प्रबंधन के खिलाफ दिया धरना
Protest against Punjab National Bank
चंडीगढ़: Protest against Punjab National Bank: ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन के चंडीगढ़ जोन के सदस्यों ने पंजाब नेशनल बैंक के बैंक स्कवायर, सेक्टर 17 में स्थित अंचल कार्यालय के सामने भेदभाव व तानाशाह नीतियों के खिलाफ धरना दिया।
इस प्रदर्श न में हरियाणा, पंजाब व दिल्ली के 150 से ज्यादा सदस्यों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
सदस्यों ने अपने साथियों के साथ हो रही भेदभाव व तानाशाही नीति को बंद करने, प्रधान कार्यालय की नीतियों को बिना भेदभाव के लागू करने, अपने साथियों के गलत ट्रांसफर आर्डर को रद्द करने तथा पोस्टिंग के दौरान भेदभाव बंद करने के खिलाफ आवाज उठाई।
धरने का प्रारंभ भेदभाव बंद करो, प्रधान कार्यालय की नीतियों को बिना भेदभाव के लागू करो के नारों के साथ हुई।
सभी साथियों ने प्रबंधन से तुरंत कदम उठाने की मांग की और सदस्यों के खिलाफ भेदभाव व तानाशाही बंद करने और सदस्यों के गलत ट्रांसफर आर्डर तुरंत प्रभाव से रद्द करने और अंचल कार्यालय द्वारा प्रधान कार्यालय की नीतियों को बिना भेदभाव के लागू करने की मांग की गई।
एआईपीएनबीओएफ के महासचिव कामरेड कृष्ण कुमार ने अपने साथियों के साथ हो रहे भेदभाव को रोकने का आह्वान किया और मुद्दों को हल करने का प्रबंधन से अनुरोध किया। कामरेड एसके कटारिया (महासचिव पीएमबीओएफ हरियाणा), कामरेड संजय सूद (मंडल सचिव, चंडीगढ़), कामरेड विभोर कालरा (मंडल अध्यक्ष चंडीगढ़ पीएनबीओएफ) ने मसलों को लेकर अपने विचार और चिंताएं व्यक्त की। धरने में जीएस ओबराय, परवेश मोर, विजेंद्र भोला, प्रशांत कुमार व कई पदाधिकारियों ने विचार व्यक्त किये।
यह पढ़ें: