Prostitution in spa center, police raided and freed 3 girls, operator arrested

स्पा सेंटर में वेश्यावृति, पुलिस ने दबिश देकर 3 युवतियों को कराया मुक्त, संचालक गिरफ्तार

Prostitution in spa center, police raided and freed 3 girls, operator arrested

Prostitution in spa center, police raided and freed 3 girls, operator arrested

Prostitution in spa center, police raided and freed 3 girls, operator arrested- पंचकूला। मनसादेवी कॉम्प्लेक के सेक्टर 4 स्थित स्पा सेंटर में ही रही वेश्यावृति का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने जहां तीन युवतियों को मुक्त कराया वहीं संचालक को गिरफ्तार के जेल भेज दिया गया। सैलून पर यह कारवाई एसीपी शुक्रपाल और एसीपी आशीष की देखरेख में की गई। मौके पर एसएचओ महिला थाना नेहा संधू को भी बुलाया गया। रेड कुछ आपत्तिजनक चीजें पुलिस को मिली।

रेड के बारे में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को बताया गया। जिसमें  दो एसीपी को ड्यूटी लगाई गई। शुक्रवार को कोर्ट में भी पेशी के दौरान दोनों एसीपी और महिला थाना की एसएचओ खुद माजूद रही। खास बात ये रही कि एमडीसी में सैलून में रेड हुई तो एमडीसी के एसएचओ धर्मपाल सिंह को मौके पर बुलाया नही गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी संचालक की पहचान हरीश अरोड़ा के तौर पर हुई।  पंचकूला कोर्ट में तीनों युवतियों और व्यक्ति को पेश किया गया। जिसमें हरीश अरोड़ा को 14 दिन के लिये न्यायिक हिरासत में भेजा गया और युवतियों के 164 के बयान दर्ज किए गए।

पुलिस को शिकायतकर्ता के वकील संदीप शर्मा ने बताया कि काउंटर पर 2000 देकर एंट्री होती थी। और अंदर सपा के साथ व्यशवृति का काम होता था। पुलिस को जब इस मामले में शिकायत दी गयी तो। पुलिस ने एक नकली ग्राहक बनाकर 500 के 8 नोट कुल 4000 देकर सैलून में भेजा गया और उसको बताया गया कि डील पक्की होने पर आप हमको मिस कॉल देंगे। नीचे पहले ही एसीपी शुक्रपाल और एसीपी आशीष कुमार व एसएचओ नेहा सन्धु नकली ग्राहक का फोन का इंतज़ार करने लगे। जैसे ही मिस काल आई। तभी सैलून में रेड की गई।