नगर काउंसिल में 11 करोड 50 लाख के प्रस्ताव किये पास

नगर काउंसिल में 11 करोड 50 लाख के प्रस्ताव किये पास

Proposal of 11 crore 50 lakh

Proposal of 11 crore 50 lakh

नयागांव। Proposal of 11 crore 50 lakh: सोमवार को नगर काउंसिल की बजट मिटींग सवा 3 बजे शुरू हुई जो लगभग तीन घंटे चली । जिसमें कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार,जेई ऐ डी शर्मा,सैनेटरी इंस्पैक्टर मैडम संतोष वर्मा ,ऐकाउंट अधिकारी ,मैडम शिल्पा तथा नगर काउंसिल की प्रधान बीबी बलविन्द्र कौर पहुंचे थे । उसी के साथ इसमें  21 पार्षदों में से 20 पार्षद  पहुंचे थे जिसमें वार्ड-14 के कुलबीर बिष्ट नही पहुंचे थे  । पहले सभी की हाजरी लगाई गई उसके बाद जैसे ही पार्षद गुरबचन सिंह मिटींग हाल में आये तो उन्होने कहा कि आज तो सभी पार्षदो को खुश होना चाहिये क्योंकि सभी वार्डो के विकास कार्यो के प्रस्ताव डालें गये है । जिसमें वार्ड-1 से ले कर वार्ड 21 तक के  लगभग साडे 11 करोड के विकास कार्य करवाने थे , क्योंकि हर वार्ड में विकास कार्य करवाना बहुत जरूरी  ।  वार्ड-1  मे शिशुनिकेतन स्कूल के पास सभी गलियां कच्ची पडी है यह बरसात के दिनो मे यहां के लोगो का बूरा हाल हो जाता है । जब नगर काउंसिल की मैडम शिल्पा ने जैसे ही ऐजेंडा पढना शुरू किया तो उसमें सबसे पहले स्ट्रे डाग्स नसबंदी के लिये बताया कि 5 कलस्टर बनाये गये है ,मोहाली कलस्टर जिरकपुर,नगर काउंसिल नयागांव को खरड,कुराली ,डेराबस्सी के साथ जोडा गया है । मोहाली कलस्टर का हैड नगरकाउंसिल का ऐम ई मुकेश कुमार बनाया गया है । जिसके लिये आर ऐफ पी  तैयार करवा कर भेजने का प्रस्ताव भी पास किया है । शेष नगर काउंसिल के वाहन जैसे जे सी बी,ट्रैक्टर ट्रालीयां ,पाने के टैंकर सहित अन्य वाहनो की मरम्मत करवाने के प्रस्ताव था जिसे पास कर दिया गया । उसके साथ ऐक के बाद ऐक प्रस्ताव शिल्पा मैडम पढते गये जिसे पक्ष  तथा विपक्ष के सभी पार्षदो द्वारा  पास करते गये । कुल मिला कर 86 प्रस्ताव थे जिसके लिये बजट लगभग साडे 11 करोड था जिसे पक्ष तथा विपक्ष के सभी पार्षदों ने हल्की बहस के साथ पास किया । पार्षद प्रमोद कुमार ने अपनी को समस्या के बारें में नगर काउंसिल में पत्र लिखा था जिसे कार्यकारी अधीकारी द्वारा ध्यान नही दिया गया तो प्रमोद कुमार ने कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार उसके बारे में याद दिलाया तथा कहा कि फिर कभी भी किसी पार्षदके कार्य को अनदेखा ना किया जायें । शेष हाउस मिटींग में इस सबसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव था बेसहारा पशुओं के लिये तरसेम लाल शर्मा द्वारा बनाई जा रही राधा कृष्ण गौशाला के लिये शैड बनाने के लिये भी मंजूरी दी गई जिससे  नयागांव के क्षेत्र मे घूम रहे बेसहारा पशुओ को वहां आसरा मिलेगा , अब नयागांव वासीयो को निजात  मिलेगी  । पांच नये टयुवैल लगाने ,दशमेश नगर के शिव मंदिर के पास पुराने सिमेंट के पाइप की जगह  पीने के पानी के नये पाइप  डालने के लिये  भी पानी के  विभाग द्वारा दिया गया प्रस्ताव पास किया ।

पांच सदस्यी कमेटी बनेगी :- अब अगर प्रस्ताव रोका गया है वह है कांसल के पानी की बनी पुरानी कमेटी जो कि बिल तो खुद वसूलते है परन्तु मरम्मत के लिये विभाग को बोलते है । उसके लिये अब ऐक प्रस्ताव पास किया गया है कि कांसल में उस कमेटी की जगह नई कमेटी बनाई जायेगी जिसमें पुर्व सरपंच रत्न लाल की जगह प्रधान तथा चार पार्षद उसके सदस्य होगे । कुल मिला कर 86 प्रस्ताव थे जिनाको सभी 20 पार्षदो ने पास कर दिया ।
 
बीबी बलविन्द्र कौर :- नगर काउंसिल नयागांव की प्रधान बीबी बलविन्द्र कौर का कहना है कि मै आज की हाउस की मिटींग में सभी प्रस्ताव मेरे पार्षदो द्वारा सोच समझ कर पास किये गये उसके लिये मै सभी पार्षदो का तह दिल से धन्यावाद करती हूँ क्योंकि लगभग ऐक साल से नयागांव के विकास कार्य अधर में लटके हुऐ थे । मैं सभी पार्षदो से अपील करती हूँ कि वह सभी मिल कर नयागांव के विकास के लिये सहयोग दें ।

यह पढ़ें:

मोहाली में सरकारी प्रिंटिंग प्रैस को अति-आधुनिक बनाने के लिए बनायी जा रही है व्यापक योजना: अमन अरोड़ा

Punjab: अमन अरोड़ा के दौरे का प्रभाव: सुनाम के मॉडर्न वैंडिंग ज़ोन में इस्तेमाल की जा रही घटिया सामग्री बदली  

Punjab: पतंगबाजों अब हो जाओ सावधान! अगर हुई ये चूक तो होगी सख्त कार्रवाई, देखें पंजाब सरकार ने क्या दिए निर्देश