पूर्व सांसद अफजाल अंसारी को एक और झटका, पत्नी के नाम की डेढ़ करोड़ की संपत्ति कुर्क
Farhat's Petrol Pump Attached
Farhat's Petrol Pump Attached: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी और उनके बड़े भाई पूर्व सांसद अफजाल अंसारी पर अब भी उत्तर प्रदेश सरकार नरमी बरतने के मूड में नहीं है. भले ही अफजाल अंसारी को जेल से रिहा कर दिया गया, लेकिन शुक्रवार को प्रशासन ने उनकी पत्नी के नाम से जारी इंडियन ऑयल का पेट्रोल पंप गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क कर लिया है. यह पेट्रोल पंप मोहम्मबाद तहसील के गौसपुर गांव में है. आरोप है कि यह संपत्ति मुख्तार अंसारी द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गई है.
आईएस 191 गैंग के सरगना मुख्तार अंसारी इन दिनों प्रदेश सरकार के हिट लिस्ट में शुमार हैं. ऐसे में पुलिस और प्रशासन गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उनके द्वारा अवैध तरीके से अर्जित संपत्तियों को जब्त कर रही है. बताया जा रहा है कि मुख्तार ने कई संपत्तियां अपने करीबियों और रिश्तेदारों के नाम भी कराई हैं. इसी क्रम में शुक्रवार की सुबह गाजीपुर की कोतवाली पुलिस ने बहरियाबाद स्थित एस्सार कंपनी के पेट्रोल पंप को कुर्क करने की कार्रवाई किया था.
यह पंप मुख्तार अंसारी के करीबी जाकिर हुसैन उर्फ विक्की द्वारा संचालित हो रहा था. इस कार्रवाई के कुछ घंटे बाद गाजीपुर पुलिस ने दूसरी कार्रवाई गौसपुर गांव स्थित किसान पेट्रोल पंप पर की है. यह कार्रवाई भी गैंगस्टर एक्ट के तहत ही हुई है. बताया जा रहा है कि यह पेट्रोल पंप मुख्तार अंसारी के अवैध संपत्तियों का एक हिस्सा है और इसे उनके बड़े भाई व पूर्व सांसद अफजाल अंसारी की पत्नी फरहत अंसारी के नाम पर था.
इस कार्रवाई के लिए गाजीपुर प्रशासन और पुलिस की टीम गाजे बाजे के साथ पंप पर पहुंची और मुनादी कराने के बाद पंप को सीज कर दिया. पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के मामले में जिलाधिकारी के आदेश के तहत यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि कुर्क की गई संपत्ति की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये हैं.
यह पढ़ें:
यूपी के शिक्षकों को मैनुअल कार्यों के बजाए डिजिटली एक्टिव करने पर फोकस
महिला ने कुल्हाड़ी से पति के किए 5 टुकड़े, रोंगटे खड़े कर देगा ये मामला
यूपी में 1 रुपए प्रति यूनिट तक महंगी होगी बिजली, प्रस्ताव दाखिल