मप्र में संविदा इंजीनियर की संपत्ति करोड़ों की, लोकायुक्त ने दी दबिश
- By Vinod --
- Thursday, 11 May, 2023
Property worth crores of contract engineer in MP
Property worth crores of contract engineer in MP- मध्य प्रदेश के पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में संविदा पर तैनात प्रभारी सहायक यंत्री की संपत्ति करोड़ों की होने का खुलासा हुआ है। लोकायुक्त ने गुरुवार की सुबह उनके तीन ठिकानों पर एक साथ दबिश दी। यह कार्रवाई जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में हेमा मीणा प्रभारी सहायक यंत्री के पद पर कार्यरत हैं, उनके भोपाल स्थित दो ठिकानों और रायसेन जिले के फार्म हाउस पर लोकायुक्त के दलों ने दबिश दी है।
बताया गया है कि हेमा मीणा का मासिक वेतन 30 हजार रुपये है जबकि उनकी संपत्ति पांच करोड़ से ज्यादा की आंकी गई है, जो उनकी आय से 232 फीसदी से भी अधिक है।
प्रभारी सहायक यंत्री मीणा के खिलाफ वर्ष 2020 में एक शिकायत की गई थी जिसमें कहा गया था कि उन्होंने आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है, इसकी जांच हुई और पाया गया कि मीणा ने बड़े पैमाने पर संपत्ति है। उसी के बाद भोपाल में दो स्थान और रायसेन में एक स्थान पर लोकायुक्त की टीम ने दबिश दी।
यह भी पढ़ें: केरल ट्रेन आगजनी मामला : एनआईए का शाहीन बाग में छापा