पंचकूला में प्रॉपर्टी मालिक रहें सावधान! देखिए क्या है सतर्क रहने की वजह
Property Owners be Careful
जींद, पानीपत और चंडीगढ़ के ठग गिरोह के सदस्य पंचकूला में प्लॉट का सौदा करते गिरफ्तार
प्रॉपर्टी एसोसिएशन ने होटल बुलाकर पकड़वाया
अर्थ प्रकाश आदित्य शर्मा
पंचकूला, 31 जनवरी। Property Owners be Careful: पंचकूला में संपत्ति मालिक सावधान हो जाएं। हो सकता है आप भी जालसाजी का शिकार होकर अपनी गाढ़ी कमाई से बनाई संपत्ति खो दें। जी हां! पंचकूला प्रॉपर्टी डीलर्स एसोसिएशन ने ऐसे ही तीन जालसाज पकड़ कर पुलिस को सौंप दिए हैं जो पंचकूला के सेक्टर 21 में एक एनआरआई के मकान के जाली दस्तावेज बनाकर 4 करोड़ रुपए में बेचने की फिराक में थे, लेकिन ऐन वक्त पर इस फर्जीवाड़े का खुलासा हो गया। ये लोग जींद, पानीपत और चंडीगढ़ में इस तरह के कई फर्जीवाड़े कर चुके हैं, जिनसे पुलिस मामलों का पता लगा रही है। पंचकूला प्रॉपर्टी एसोसिएशन के प्रधान राजेश ढांडा ने बताया कि करीब 3 महीने पहले सेक्टर 21 में 14 मरले प्लॉट को बेचने की अफवाह बाजार में फैलाई थी। एसोसिएशन के सदस्य प्रवीन ने प्रॉपर्टी खरीदने में रुचि दिखाई। इस दौरान अजय, फूल और वजीर से बात हुई। इन तीनों ने 4 करोड़ रुपए प्रॉपर्टी की कीमत बताई और फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए उन्हें साइट पर बुला लिया तो ये प्रॉपर्टी उनके जानकार की निकली। वे आस्ट्रेलिया में रहते हैं। उन्होंने संपर्क करने पर बताया कि वो प्रॉपर्टी बेचने के इच्छुक नहीं हैं।
फर्जीवाड़ा करने वालों को पंचकूला बुलाया
यह फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद एसोसिएशन ने वजीर सिंह, अजय कुमार और फूल कुमार को पंचकूला बुलाया। प्रॉपर्टी का बयान कैश 1.50 करोड़ रुपए देकर होटल में तीनों को बुलाया। जब आरोपी वहां आए और प्रॉपर्टी के कागजात देखे तो सब हक्केबक्के रह गए। मकान के तमाम दस्तावेज नकली थे। सेक्टर 5 ठान पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया जिनका अदालत से 4 दिनों के पुलिस रिमांड लेकर पुलिस आरोपियों के नेटवर्क को खंगालने में जुटी है। शुरुआती जांच में सामने आया है की इस तरह जा फर्जीवाड़ा हरियाणा जींद, पानीपत और चंडीगढ़ में सामने आ चुका है। लोग एनआरआई की या खाली पड़ी संपत्तियों पर अपनी नजर रखते हैं।
यह पढ़ें:
हरियाणा में तत्काल प्रभाव से HCS/IRPS अफसरों का तब्दला, देखिए लिस्ट
हथोड़े से हत्या करने वाले आरोपी को किया पंचकूला पुलिस ने गिरफ्तार