लखनऊ में देर रात प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, बाइक पर सवार होकर आए थे हत्यारे

लखनऊ में देर रात प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, बाइक पर सवार होकर आए थे हत्यारे

Murder of Property Dealer in Lucknow

Murder of Property Dealer in Lucknow

लखनऊ। Murder of Property Dealer in Lucknow: काकोरी के बेहता गांव में बुधवार देर रात बदमाशों ने 35 वर्षीय अंकित लोधी के सिर में गोली मार दी। लहूलुहान हालात में युवक को ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बेहता गांव निवासी 35 वर्षीय अंकित लोधी प्रापर्टी का काम करते थे।

गोली अंकित के सिर में लगी

बुधवार की देर रात गांव के पास ही शादी समारोह में शामिल होकर वह नारायणपुर जाने वाली सड़क के पास परचून की दुकान पर पहुंचे था। यहां कुछ युवकों से उसका विवाद हो गया। इससे नाराज युवकों ने अंकित पर फायर कर दिए। गोली अंकित के सिर में लगी जिससे वह लहूलुहान होकर गिर गया।

वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से युवक को तत्काल ट्रामा सेंटर भेजा जहां चिकित्सकों ने अंकित को मृत घोषित कर दिया। मृतक के बहनोई रामू की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है।

डीसीपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

हत्या की सूचना के पाद डीसीपी वेस्ट विश्वजीत श्रीवास्तव भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर काकोरी पुलिस को जल्द आरोपितों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। सीसी फुटेज और सर्विलांस के आधार पर आरोपितों की तलाश जारी है। वहीं, हत्या के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। एहतियातन पुलिस फोर्स तैनात की गई है।