प्रयागराज में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी में कैद हुआ बदमाश
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

प्रयागराज में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी में कैद हुआ बदमाश

Property Dealer Shot Dead

Property Dealer Shot Dead

प्रयागराज। Property Dealer Shot Dead: पितृ विसर्जन पर गंगा स्नान करने जा रहे 48 वर्षीय प्रापर्टी डीलर सत्यपाल उर्फ बाबा लाल की शनिवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। दिनदहाड़े और सरेराह वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार युवक भाग निकले। कत्ल का कारण भूमि विवाद बताया गया है।

मामले में सत्यपाल की पत्नी दीपमाला ने उस्तापुर महमूदाबाद निवासी शिवकुमार उर्फ ननका उसके भाई राजकुमार उर्फ हकड़ू, मम्फोर्डगंज के नीरज व पांच अज्ञात पर केस दर्ज कराया है। झूंसी थाना क्षेत्र के नैका गांव निवासी सत्यपाल प्रापर्टी डीलिंग के साथ ईंट-बालू का भी कारोबार करता था।

हत्यारोपित मौके से फरार

शनिवार सुबह करीब सात बजे वह अपने भतीजे मंजीत के साथ गंगा स्नान करने के लिए छतनाग घाट जा रहा था। आरोप है कि इसी दौरान शिवकुमार अपने साथियों के साथ बाइक से आया और सत्यपाल के सिर पर तमंचे से गोली मार दी। इससे सत्यपाल जमीन पर गिर पड़े तो हत्यारोपित वहां से भाग निकले। सत्यपाल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उधर, दिनदहाड़े हुई हत्या से परिवार समेत अन्य लोगों ने हंगामा करने का प्रयास किया, लेकिन बुजुर्गों ने शांत करा दिया। दीपमाला का यह भी आरोप है कि उस्तापुर महमूदाबाद में उनकी पैतृक जमीन है, जिस पर विपक्षी जबरन कब्जा करना चाहते थे। विरोध पर पति की हत्या की गई। झूंसी थानाध्यक्ष उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीम दबिश दे रही है।

यह पढ़ें:

प्रयागराज की मेडिकल छात्रा ने हॉस्टल में दी जान, पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट

गुड्डू पंडित को 14 महीने की जेल, दो बार रहे विधायक, स्पेशल कोर्ट ने इस मामले में दी सजा

8 साल के बच्चे का अपहरण, कुकर्म करके की हत्या