Property dealer in Bihar gunshot by four person

बिहार में जमीन देखने के बहाने चार बदमाशों ने डीलर को मौत के घाट उतारा:नही हो पाई किसी की भी पहचान !

Property dealer gunshot in bihar

Property dealer in Bihar gunshot by four people

BIHAR NEWS:शहर के बाइपास रोड में चार अपराधियों ने शुक्रवार की सुबह एक प्रॉपर्टी डीलर की गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी। बदमाशों ने डीलर को घर से जमीन देखने के बहाने बुलाया था। डीलर जेसे ही वहां पहुंचा वैसे ही उसे मौत के घाट उतार दिया। मृतक प्रॉपर्टी डीलर की पहचान पवन सिंह के रूप में हुई है जो की सूर्यगढ़ा प्रखंड अंतर्गत अलीनगर गांव के रहने वाले थे। वर्तमान में वे शहर के पुरानी बाजार में बड़ी पोखर मोहल्ला में रहते थे। पवन सिंह जमीन खरीद-बिक्री का काम करते थे।

जानकारी के पवन सिंह को प्रॉपर्टी के मामले मे फोन आया। वे अपने एक पड़ोसी को भी अपने साथ बाइपास रोड में बीएड कालेज के पास ले गए। इस दौरान उनके पड़ोसी शौच करने चले गए। पवन सिंह पैदल ही फोन लिए बदमाशों के बताए स्थान पर जाने के लिए आगे बढ़ गए। वहां पहुंचते ही पहले से मौजूद चार की संख्या में रहे अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर उनके पड़ोसी ने पवन सिंह को मोबाइल पर कॉल किया। पवन ने कॉल रिसीव कर पड़ोसी को गोली लगने की बात बताई। पड़ोसी भागे-भागे मौके पर पहुंचे तो देखा पवन सिंह खून से लहूलुहान थे। पूछने पर पवन सिंह ने बताया कि चार  लोग थे लेकिन वे किसी को पहचान नहीं पाए। इसके बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। उधर लखीसराय थाने की पुलिस बाइपास रोड में सीसीटीवी फुटेज को चांच रही है। दुसरी ओर मृतक के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़े:

https://www.arthparkash.com/Big-explosions-of-Corona-are-happening-continuously-in-Bihar

https://www.arthparkash.com/Report-of-84-junior-doctors-in-NMCH-Corona-positive--hospital-workers-in-panic

https://www.arthparkash.com/Bihar-is-getting-ready-to-fight-the-third-wave-of-Corona