प्रॉपर्टी कंसल्टेंट एसोसिएशन पहुंची गमाडा
प्रॉपर्टी कंसल्टेंट एसोसिएशन पहुंची गमाडा
गमाडा अधिकारियों से साफ्टवेयर में बदलाव की रखी मांग
मोहाली। मोहाली प्रापर्टी कंसल्टेंट एसोसिएशन के एक दल ने गमाडा के मुख्य प्रशासक बिपुल उज्जल कुमार से मुलाकात की। दल ने सीए को बताया कि उनकी ओर से लागू की गई नई पॉलिसी और साफ्टवेयर कारण आम लोगों को जमीन और संपत्ति की खरीदो फरोख्त और ट्रांसफर समेत अन्य कामों के लिए आ रही परेशानी उठानी पड़ है। जिसे पहल के आधार पर हल किया जाएगा। इस मौके एसोसिएशन के प्रधान हरप्रीत सिंह डडवाल ने बताया कि जो साफ्टवेयर बनाया गया है या तो उसकी खामियों को सुधारा जाना चाहिए या फिर इसे बंद कर देना चाहिए। इसके साथ ही गमाडा द्वारा जो तत्काल सेवा बंद कर दी गई है उसे तुरंत शुरू किया जाए। डडवाल ने कहा कि गमाडा द्वारा अपनाए गए नए साफ्टवेयर के कारण आम लोगों को अपनी जमीन जायदाद संबंधी एनओसी, ट्रांसफर और अन्य कार्यों के लिए समस्या आ रही है। इस सॉफ्टवेयर में जब तक एक अर्जी का निपटारा नहीं होता तब तक यह साफ्टवेयर अगली अर्जी स्वीकार नहीं करता। इसके अलावा अगर कोई कर्मचारी कोई डाक्यूमेंट अपलोड करने का प्रयास करता है तो सिस्टम पूरी तरह रूक जाता है। जिस कर्मचारी के फिंगर प्रिंट से यह सॉफ्टवेयर चलता है। अगर वो कर्मचारी छुट्टी पर हो तो सारा काम रूक जाता है। जिस कारण लोगों को काफी परेशानी होती है। इस लिए उनकी मांग है कि साफ्टवेयर ठीम करने या बदला जाए ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।