300 यूनिट फ्री बिजली का वादा: सीएम योगी का अखिलेश पर तंज- बाप मार डारिस अंधियारे में, बेटवा बना बा पॉवर हाउस
300 यूनिट फ्री बिजली का वादा: सीएम योगी का अखिलेश पर तंज- बाप मार डारिस अंधियारे में, बेटवा बना बा प
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले चुनावी वादों का दौर भी शुरू हो गया है। सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभाने के लिए वादे कर रहे हैं। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश की जनता से एक बड़ा वादा किया है. विधानसभा चुनाव जीतने के बाद उन्होंने सत्ता में आने पर 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का वादा किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने वादे पर तंज कसा है. अखिलेश यादव को मुफ्त बिजली देने के वादे पर सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यालय की ओर से एक ट्वीट किया गया है. ट्वीट कर कहा गया है कि ''बाप मार दरिस अंधेरे में, बेतवा बनाना बा पावर हाउस... #Wayde_Azam''।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार से 'अपना नाम लिखवाओ 300 यूनिट मुफ्त बिजली पाओ' अभियान शुरू करने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अभियान के तहत सपा कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी होगा। 300 यूनिट मुफ्त बिजली चाहने वालों से फॉर्म भरा जाएगा। बिजली कनेक्शन के नाम से ही रजिस्ट्रेशन होगा। घरेलू बिजली कनेक्शन चाहने वाले राशन कार्ड या आधार कार्ड में दर्ज नाम के तहत पंजीकरण करा सकेंगे। अखिलेश ने कहा कि इस बार जनता को ऐसा करंट लगेगा कि बीजेपी की सुरक्षा छिन जाएगी. एसपी द्वारा भरे जाने वाले मुफ्त बिजली फॉर्म में नाम, विधानसभा, शिक्षा, मोबाइल नंबर, परिवार के सदस्यों और वर्तमान बिजली बिल की जानकारी देनी होगी. सूत्रों के मुताबिक सपा इसके जरिए एक बड़ा डाटाबैंक इकट्ठा कर सकती है और चुनाव में डिजिटल प्रचार के लिए इसका इस्तेमाल कर सकती है।
बीजेपी-कांग्रेस ने आजम के बेटे के खिलाफ दर्ज कराए थे झूठे मुकदमे: पार्टी के वरिष्ठ नेता मो. आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को बगल में बैठाते हुए अखिलेश ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस ने उनके खिलाफ झूठे केस दर्ज किए हैं. सपा की मान्यता रद्द करने की याचिका पर अखिलेश ने आरोप लगाया कि इसके पीछे भाजपा का हाथ है। भाजपा नेताओं के खिलाफ सबसे ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पर गंभीर धाराएं हैं। बीजेपी ने उन्हें टिकट देकर मुख्यमंत्री क्यों बनाया? अगर गंभीर मामलों की बात की जाए तो बीजेपी कभी चुनाव नहीं लड़ पाएगी.