आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अनुराग ढांडा के गांव सिसला, दुमाड़ा, रेहड़िया, ब्रहाणीवाला और कसान में कार्यक्रम
BREAKING
दिल्ली में कैबिनेट मंत्री बनेंगे AAP के 5 नेता; आतिशी के साथ शपथ लेंगे, मंत्रिमंडल में एक नए चेहरे की भी एंट्री, फाइनल लिस्ट देखिए हरियाणा चुनाव के लिए BJP का 'घोषणा पत्र'; नड्डा बोले- हमारे 20 संकल्प, महिलाओं को 2100 हर महीने, अग्निवीरों को सरकारी नौकरी मोदी सरकार के पास संविधान संशोधन के लिए नंबर नहीं, आखिर कैसे पूरा हो पाएगा वन नेशन, वन इलेक्शन का सपना राजकुमार राव की 'स्त्री 2' ने 35वें दिन हॉलीवुड की 'अवतार' को भी दे दी धोबी-पछाड़, गाड़ दिए झंडे अब यूपी के मथुरा में रेल हादसा; वृन्दावन स्टेशन के पास ट्रेन के 25 डिब्बे बेपटरी, पलटकर इधर-उधर बिखरे, रूट बाधित होने से कई ट्रेनें डायवर्ट

आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अनुराग ढांडा के गांव सिसला, दुमाड़ा, रेहड़िया, ब्रहाणीवाला और कसान में कार्यक्रम

Haryana Assembly Election 2024

Haryana Assembly Election 2024

लोकसभा चुनाव की तरह एक बार फिर वोट कटवा पार्टी साबित होगी  इनेलो: अनुराग ढांडा

कांग्रेस और बीजेपी ने कलायत में सिर्फ भ्रष्टाचार के गड्ढे खोदे: अनुराग ढांडा

कलायत में बदलाव से ही बदलेंगे हालात: अनुराग ढांडा

आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर कलायत शहर में बनेगी टाउनशिप: अनुराग ढांडा

जेपी ने ना कभी हिसार का भला किया और ना ही कलायत का: अनुराग ढांडा

कलायत/कैथल, 17 सितंबर: Haryana Assembly Election 2024: आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा का गांव सिसला, दुमाड़ा, रेहड़िया, ब्रहाणीवाला और कसान में कार्यक्रम में ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान सैकड़ों ट्रैक्टरों के साथ काफिल निकाला गया। गांव रेहड़िया में कई परिवार आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। अनुराग ढांडा को जगह-जगह महिलाओं ने जीत का आशीर्वाद दिया। 

उन्होंने कहा कि कलायत के बदलाव से ही हालात बदलेंगे। कांग्रेस और बीजेपी ने कलायत में सिर्फ भ्रष्टाचार के गड्डे खोदने का काम किया है। आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर कलायत में टाउनशिप बनाने का काम करेंगे। पिछले 30 साल से तीन परिवारों को ही बदल-बदल कर विधायक बना रहे हो। 

उन्होंने कहा कि इनेलो पार्टी लोकसभा चुनावों की तरह विधानसभा चुनावों में भी वोट कटवा पार्टी ही बनकर रह जायेगी। सिरसा में ये सेटिंग एक बार फिर सबके सामने आ गई है। बीजेपी की बी टीम बनकर पूरे हरियाणा में चुनाव लड़ने का काम कर रहे हैं। इनका मकसद ही बीजेपी को फायदा पहुंचाना है।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में अरविंद केजरीवाल की पांच गारंटियों पर चुनाव लड़ेगी। पहली गारंटी, 24 घंटे बिजली देंगे और मुफ्त बिजली देंगे। दूसरी गारंटी, शानदार अस्पताल बनाएंगे। तीसरी गारंटी, सरकारी स्कूल शानदार बनाएंगे। चौथी गारंटी, 18 साल से ऊपर हर माताओं बहनों को हर महीने 1000 रुपए सम्मान राशि के रूप में दी जाएगी। पांचवीं गारंटी, हर युवा को रोजगार दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

इस चुनाव में जनता भाजपा की जड़े उखाड़ फैंकेगीः चन्द्रमोहन

Haryana : गन्नौर हलका मेरा परिवार उसकी सेवा करना मेरा कर्तव्य है: देवेंद्र कादियान

हरियाणा: गैंगवार से दहला सोनीपत, गैंगस्टर रवि मुनिया के भाई की गोलियों से भूनकर हत्या