केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, हल्लोमाजरा कैम्पस चण्डीगढ़ में महिलाओं के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन

International Women's Day-2025
International Women's Day-2025: अंतराष्ट्रीय महिला दिवस-2025 के अवसर पर दिनांक 08 मार्च, 2025 को क्षेत्रीय कावा, 05 सिगनल बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, हल्लोमाजरा कैम्पस चण्डीगढ़ में महिलाओं के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमति सीमा उन्नियाल पत्नी श्री दिनेश उन्नियाल, महानिरीक्षक पश्चिमोत्तर सैक्टर, के रूप में शामिल हुयीं। कार्यक्रम स्थल पर क्षेत्रिय कावा, अध्यक्षा 05 श्रीमती पल्लवी कण्डवाल पत्नी श्री विशाल कण्डवाल, कमाण्डेंट-05 सिगनल बटालियन द्वारा मुख्य अतिथि महोदया को गमला भेंट कर उनका स्वागत किया। मुख्य अतिथि महोदया के साथ क्षेत्रिय कावा अध्यक्षा श्रीमती पल्लवी कण्डवाल द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभांरम्भ किया। इस अवसर पर महिलाओं के द्वारा उत्साहपूर्वक विभिन्न प्रकार के सांस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें आयीं हुए मेहमानों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के दौरान खेल-कूद मेंहदी, रंगोली एवं डिबेट प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं खेल-कूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली सभी महिलाओं को मुख्य अतिथि महोदया के द्वारा पुरस्कृत कर उपहार प्रदान किये गये। मुख्य अतिथि महोदया ने अपने प्रेरक संबोधन में महिलाओं को अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने के लिए बताया। क्षेत्रीय कावा अध्यक्षा श्रीमति पल्लवी कण्डवाल ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न प्रदान किया। अंतर्राश्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम में 400 से ज्यादा महिलाओ ने भाग लिया। कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत सभी महिलाओं और उनके परिवारजनों के लिए जल-पान की भी व्यवस्था की गयी । कार्यक्रम के दौरान अन्य ऑफिसर लेडी वाईव व कावा सदस्या 05 सिगनल बटालियन मौजूद रहीं। कार्यक्रम को सूचारू रूप से संपन्न कराने में निर्मला थापा सउनि/आर.ओ. के साथ महिला कार्मिको एवं अन्य कार्मिकों ने अपना सहयोग प्रदान किया।