मुनाफा घटा, फिर भी निवेशकों को बोनस शेयर के साथ डिविडेंड का तोहफा दे रही ये कंपनी
HPCL Bonus Share and Dividend
HPCL Bonus Share and Dividend: हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने गुरुवार 9 मई को अपने मार्च की तिमाही के नतीजे जारी कर दिए. कंपनी का वित्त वर्ष 2023-24 जनवरी से मार्च के बीच चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 25 फीसदी तक घटा है, लेकिन इसके बाद भी कंपनी ने हर दो शेयर के बदले एक बोनस शेयर और डिविडेंड देने की घोषणा की है.
HPCL ने अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि जनवरी से मार्च 2024 के बीच चौथी तिमाही में 2,709.31 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट हासिल किया है. वहीं पिछले साल इस दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 3,608.32 करोड़ रुपये था. ऐसे में कंपनी के प्रॉफिट में पिछले एक साल में 25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
कंपनी ने इस तिमाही प्रत्येक बैरल कच्चे तेल को ईंधन में बदलने पर 6.93 अमेरिकी डॉलर कमाए है. इससे पहले पिछले साल यह 8.50 अमेरिकी डॉलर था. ऐसे में इस साल कंपनी की कमाई में गिरावट दर्ज की गई है.
बोनस शेयर के साथ किया डिविडेंड का भी ऐलान
HPCL के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने हर दो शेयर के बदले में एक शेयर देने की घोषणा की है. ऐसे में शेयरधारकों को एक 2 शेयरों के बदले एक शेयर बोनस मिलेगा. बोनस शेयर के लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 21 जून 2024 तय की है. बोनस शेयर के अलावा कंपनी ने 16.50 रुपये के डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है.
नतीजों के बाद कंपनी के शेयरों में आई गिरावट
HPCL द्वारा चौथी तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद कंपनी के शेयर एनएसई पर करीब 3.50 फीसदी तक गिरकर 504.40 फीसदी पर बंद हुए हैं. ट्रेडिंग के दौरान कंपनी 497 रुपये के निचले स्तर तक पहुंच गए थे. इससे पहले कंपनी 52 हफ्ते के निचले स्तर अक्टूबर 2023 में 239.25 रुपये पर तक पहुंच गई थी.