HBTU Molestation Case : छेड़छाड़ में प्रोफेसर गिरफ्तार, छात्रा बोली- केबिन में बुलाकर करते थे बैड टच, कई बार पकड़ा हाथ

छेड़छाड़ में प्रोफेसर गिरफ्तार, छात्रा बोली- केबिन में बुलाकर करते थे बैड टच, कई बार पकड़ा हाथ

HBTU Molestation Case

छेड़छाड़ में प्रोफेसर गिरफ्तार, छात्रा बोली- केबिन में बुलाकर करते थे बैड टच, कई बार पकड़ा हाथ

HBTU Molestation Case : हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एचबीटीयू) की एमबीए की छात्रा ने प्रोफेसरों पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। छात्रा का कहना है कि छेड़खानी का विरोध करने पर प्रोफेसरों ने धमकी दी है कि परीक्षा में शामिल नहीं होने देंगे। छात्रा ने कुलपति से शिकायत की थी।  

नवाबगंज पुलिस ने छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में गुरुवार को प्रोफेसर विनोद यादव को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी की खबर सुनते ही एचबीटीयू के कई प्रोफेसर नवाबगंज थाने पहुंचे और एसीपी स्वरूप नगर से मुलाकात की। स्वरूप नगर एसीपी वृज नारायण सिंह ने बताया कि छात्रा की शिकायत पर आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

एचबीटीयू में पिछले साल से एमबीए का कोर्स शुरू हुआ है। लखीमपुर की रहने वाली पहले साल की छात्रा का कहना है कि विभाग के प्रोफेसर लगातार मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं। अनुपस्थित रहने पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। आए दिन छेड़छाड़ करते हैं। उसका कहना है कि कई छात्राएं मानसिक प्रताड़ना से बेहोश तक हो चुकी हैं। छात्रा ने दो अन्य प्रोफेसरों पर भी मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है।