Education: पेशेवर शिक्षा इतनी सस्ती, गंभीर विषय और मस्ती?
- By Vinod --
- Wednesday, 25 Jan, 2023
Professional Education
Professional Education- प्रिय पाठकों, आज के संस्करण में मैं आपसे कुछ आवश्यक बातें साझा करना चाहता हूँ और कल से मैं अपनी पहली कहानी - अनूठी आगTM - के रोचक अंश आपसे साझा करना प्रारम्भ कर दूंगा। इस कहानी में मैनेजमेंट (प्रबंधन) के एक अत्यंत महत्त्वपूर्ण अंग की चर्चा की गयी है।
इस तरह की शिक्षा परम्परागत शिक्षा से थोड़ा भिन्न है लेकिन उद्योग जगत में इसकी उपयोगिता एवं सार्थकता किसी भी तरह से कम नहीं है। यह प्रयोग विश्व में अपने ढंग का पहला प्रयोग है। आप प्रत्येक कहानी के माध्यम से मैनेजमेंट की जो एक शैली सीखेंगे उससे सम्बंधित कुछ प्रश्नों के उत्तर आपको एक सरल परीक्षा के रूप में देने होंगे। आपको इस परीक्षा को लेने के लिए अपने घर से कहीं भी जाना नहीं होगा। हम आनेवाले समय में इसकी संपूर्ण जानकारी आपको देते रहेंगे। इस परीक्षा के अधिकतर प्रश्न 'ऑब्जेक्टिव टाइप' होंगे और यदि आप इस परीक्षा में उत्तीर्ण होते हैं तो आपको एक सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। जिसका अर्थ ये होगा कि आप प्रबंधन की अमुक विधा या शैली को सीख चुके हैं। ये रचनात्मक प्रयोग 'एडुटेनमेंट' के ढाँचे पर आधारित है। जिसका अर्थ है मनोरंजन पे आधारित शिक्षा।
अब कुछ बातें मेरे व्यवसाय से जुडी हुईं - जैसा कि आप जानते हैं कि मैं एक ट्रेनिंग कंपनी को आगे बढ़ा रहा हूँ जिसके लिए मैंने एक अनूठे दल (टीम) को चुना है। मेरे दल के प्रत्येक सदस्य विदेशी हैं किन्तु वो सभी आज भारत में बस गए हैं और 'वसुधैव कुटुंबकम' का जीता-जागता प्रमाण हमारे सामने प्रस्तुत कर रहे हैं। एक यूरोप से आईं महिला के भारतीय पति पूर्व या दक्षिण भारत से हैं और एक अमेरिकी पुरुष अपनी भारतीय पत्नी के साथ गुडगाँव में रहते हैं। मुझे इन सभी को ढूढ़ने में और इनको मेरे संगठन (कंपनी) में काम करने के लिए प्रोत्साहित करने में तकरीबन 6 से 7 महीने लग गए।
अंत में आपसे एक प्रश्न पूछता हूँ - क्या आप ये मानते हैं कि किसी भी ऐसे क्षेत्र में जिसमें काम करने वालों को यदि देश के लोगों के भविष्य से समन्धित निर्णय दिन-प्रतिदिन लेना पड़ता हो, तो क्या उन लोगों को बिना किसी प्रशिक्षण के ही ऐसे क्षेत्र में काम करने देना चाहिए? यदि आपका भी ऐसा मानना है कि ऐसे संवेदनशील पद एवं क्षैत्र में काम करने से पूर्व एक प्रशिक्षण की आवश्यकता होनी चाहिए, तो आप ये भी जानना चाहेंगे कि ये कौन क्षेत्र है? ये है 'राजनीति'! मेरा उद्यम - पो-लीडर्सTM प्राइवेट लिमिटेड - ऐसे युवकों को जो राजनीति में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, उन्हें प्रशिक्षित करता है। हम राजनीतिक विषयों के साथ-साथ नवीन प्रबंधन शैलियों में भी अपने विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करते हैं। लेकिन आपके लिए हमारी कहानियों में 'प्रबंधन' ही मुख्य विषय है।
यह भी पढ़ें: Career: कैरियर की दाल में 'प्रबंधन' का तड़का...!