बिजली विभाग में 2424 नई भर्ती की प्रक्रिया मुकम्मल, नियुक्ति पत्र जल्दी जारी होंगे: हरभजन सिंह ई.टी.ओ.
Bijli Vibhag Bharti 2023
कहा, बीते एक साल के दौरान बिजली विभाग में 1397 नौजवानों को दीं सरकारी नौकरियाँ
चंडीगढ़, 26 मार्च:: Bijli Vibhag Bharti 2023: पंजाब के मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार(state government) राज्य के नौजवानों को लगातार रोजग़ार मुहैया करवा रही है और बिजली विभाग (electricity department) द्वारा जल्द ही 2424 खाली पदों पर योग्य नौजवानों को नियुक्ति पत्र (appointment letter) जारी किए जाएंगे।
यह जानकारी देते हुए पंजाब के ऊर्जा मंत्री स. हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने बताया कि पी.एस.पी.सी.एल. में ग्रुप ए, बी और सी के अलग-अलग 2424 पदों के विरुद्ध भर्ती प्रक्रिया मुकम्मल कर ली गई है और आने वाले भविष्य में योग्य उम्मीदवारों को सरकारी नौकरियाँ प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा कि बीते एक साल के दौरान बिजली विभाग में 1397 नौजवानों को सरकारी नौकरियाँ मुहैया करवाई जा चुकी हैं।
कैबिनेट मंत्री ने नए 2424 पदों सम्बन्धी विवरण देते हुए बताया कि इनमें 02 असिस्टेंट मैनेजर (आई.टी., ग्रुप ए), 36 जूनियर इंजीनियर (ग्रुप बी) और 2386 असिस्टेंट लाईनमैन, एल.डी.सी., क्लर्क ( ग्रुप बी) आदि शामिल हैं, जिनको जल्द ही नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे।
ऊर्जा मंत्री ने बीते वर्ष के दौरान मुहैया करवाई गई सरकारी नौकरियों की जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 26 असिस्टेंट इंजीनियर (इलैक्ट्रिकल), 05 असिस्टेंट मैनेजर (आई.टी.), 85 जूनियर इंजीनियर (इलैक्ट्रिकल), 59 जूनियर इंजीनियर (सब-स्टेशन), 14 जूनियर इंजीनियर (सिविल), 294 ए.एस.एस.ए., 08 इलैक्ट्रीशन (ग्रेड- 2), 08 असिस्टेंट लाईनमैन, 03 सुपरीटेंडैंट (डिविजऩल अकाऊंट्स), 25 रेवेन्यू अकाउंटैंट, 677 एल.डी.सी./ क्लर्क, 60 सेवादार/चौंकीदार (तरस के आधार पर) 38 एल.डी.सी. (तरस के आधार पर) और 95 आर.टी.एम. आदि को भर्ती किया गया है।
स. हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने आगे बताया कि बीते एक साल के दौरान राज्य के लगभग 27 हज़ार योग्य नौजवानों को सरकारी नौकरियाँ मुहैया करवाई जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि यह नौकरियाँ योग्यता और केवल मैरिट के आधार पर मुहैया करवाई गई हैं।
यह पढ़ें:
7 करोड़ का घोटाला मामले में अनिल शर्मा बीजेपी का नेता, सीबीआई जांच हो-प्रदीप छाबड़ा