कागज़-रहित होगी पंजाब विधान सभा के सदन की कार्यवाही: स्पीकर कुलतार सिंह संधवां का ऐलान
Punjab Legislative Assembly
समूह विधायकों के मेज़ों पर लगेंगे टैबलेट
अगले सैशन से सदन की कार्यवाही होगी हाईटेक
नैशनल ई-विधान एप्लीकेशन के ज़रिए सदन से सम्बन्धित जानकारी का होगा अदान-प्रदान
प्रशासकी सुधार विभाग द्वारा वर्क आर्डर जारी
चंडीगढ़, 20 जून: Punjab Legislative Assembly: पंजाब विधान सभा के स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां ने आज ऐलान किया कि वातावरण-पक्षीय पहल के तहत पंजाब विधान सभा के सदन का सारा कामकाज जल्द ही काग़ज़-मुक्त होगा।
आज विधान सभा के सैशन के दौरान जानकारी देते हुए स्पीकर ने बताया कि मुख्य मंत्री स. भगवंत मान द्वारा बजट सैशन के दौरान किए गए ऐलान के मुताबिक वातावरण-पक्षीय पहल के तहत सरकार द्वारा सभी विधायकों के मेज़ों पर टैबलेट लगाने का कार्य आरंभ किया गया है, जिससे सदन की कार्यवाही आनलाइन हो जाएगी।
उन्होंने बताया कि प्रशासकीय सुधार विभाग द्वारा टैबलेट ख़रीदने सम्बन्धी वर्क आर्डर जारी कर दिया गया है और अगले सैशन से सदन की सारी कार्यवाही इलेक्ट्रोनिक साधनों के ज़रिए करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके बाद सदन सम्बन्धी सारी जानकारी का अदान-प्रदान नैशनल ई-विधान एप्लीकेशन के ज़रिए होगा और सदन के टेबल पर रखे जाने काग़ज़-पत्र भी इलेक्ट्रानिक विधि के द्वारा ही रखे जाएंगे।
स. कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि यह प्रणाली लागू होने से जहाँ काग़ज़ की बचत होगी, वहीं पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने सम्बन्धी सरकार के प्रयासों में भी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इससे सदन के काम में और पारदर्शिता आएगी।
उन्होंने बताया कि विधान सभा सचिवालय द्वारा एन.आई.सी. पंजाब और प्रशासकीय सुधार विभाग के सहयोग के साथ 26 जून, 2023 को राज्य के सभी विभागों के नोडल आधिकारियों को जानकारी देने के लिए विशेष ट्रेनिंग रखी गई है जिसमें उनको बताया जाएगा कि विधान सभा सचिवालय द्वारा भेजे गए नोटिसों के जवाब किस तरह दिए जाने हैं।
स्पीकर ने कहा कि इसके इलावा मुख्य मंत्री स. भगवंत मान की पहल के तहत जुलाई महीने में सभी विधायकों के लिए दो दिनों की वर्कशाप आयोजित की जाएगी जिसमें सभी विधायकों को नई आनलाइन प्रणाली और प्राजैक्ट सम्बन्धी सारी जानकारी दी जाएगी।
यह पढ़ें:
सिविल सर्जन पहुंचे जिला सिविल अस्पताल, मरीजों से जानी उनकी दिक्कतें