Problems of school bus operators will be resolved soon

Punjab: स्कूल बस ऑपरेटर्स की समस्याओं को जल्दी किया जाएगा हल: हरचंद सिंह बरसट

Problems of school bus operators will be resolved soon

Problems of school bus operators will be resolved soon

Problems of school bus operators will be resolved soon- आम आदमी पार्टी (आप) ने जालंधर में होने वाले उपचुनाव में अपनी सियासी सरगरमियां तेज कर दी है। जिसके चलते आज प्राइवेट स्कूल बस ऑपरेटर्स यूनियन ने जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) को अपना समर्थन देने की घोषणा की। 

आप पार्टी के पदाधिकारी आईएस बागा द्वारा आयोजित एक बैठक में निजी स्कूल बस संचालक यूनियन के पदाधिकारियों ने आम आदमी पार्टी के प्रदेश महासचिव हरचंद सिंह बरसट से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। इस अवसर पर उन्होने आप को समर्थन देने की घोषणा और विश्वास दिलाया कि वे घर-घर जाकर पार्टी की नीतियों का प्रचार-प्रसार करेंगे और पार्टी प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू को भारी बहुमत से विजयी बनाएंगे।

आप के प्रदेश महासचिव हरचंद सिंह बरसट ने यूनियन के पदाधिकारियों की समस्याओं को सुना और उन्हें भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं को पहल के आधार पर हल किया जाएगा। बरसट ने कहा कि पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में बेमिसाल कदम उठाए हैं और आए दिन शिक्षा क्षेत्र को ओर भी बेहतर बनाने के लिए दिन रात मेहनत की जा रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की तर्ज पर पंजाब के स्कूलों में भी सभी बच्चों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा मुहैया करवाई जाएगी। उन्होने कहा कि पंजाब सरकार ने लोगों को मुफ्त बिजली देने के अपने वादे को पहले ही पूरा कर दिया है।

बैठक में आप के प्रदेश महासचिव हरचंद सिंह बरसट के अलावा आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता आत्म प्रकाश बबलू , निजी स्कूल बस संचालक संघ के अध्यक्ष कुलवंत सिंह बिट्टा, कुलदीप सिंह, संदीप सिंह, बलबीर सिंह, कुलबीर सिंह, गुरमीत सिंह सहित संघ के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

 

यह भी पढ़ें: Punjab: अमन अरोड़ा द्वारा युवाओं के लिए रोजग़ार के अधिक से अधिक अवसर पैदा करने के लिए अधिकारियों को उद्योगों के साथ सम्पर्क साधने के आदेश