आईएमटी मानेसर में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के समक्ष रखीं फरीदाबाद की समस्याएं

Problems of Faridabad were Presented
आईएएफ के प्रधान प्रमोद राणा ने लंच के दौरान मुख्यमंत्री को सौंपा मांग पत्र
फ़रीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ : Problems of Faridabad were Presented: आईंएमटी मानेसर में 18 अप्रैल (शुक्रवार) को आयोजित पोस्ट बजट सेशन के दौरान आईएएएफ के प्रधान प्रमोद राणा, जनरल सेक्रेटरी श्रीमती रश्मी सिंह, सीनियर वाइस प्रेसिडेट एचएस. सेखो, कोषाध्यक्ष देवेंद्र गोयल, चेयरमैन डीपी यादव एवं पूरी आईएएएफ टीम ने माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का दिल से स्वागत किया और उनके प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रमोद राणा ने मुख्यमंत्री को शॉल उढाकर सम्मानित किया, वहीं श्रीमती रश्मी सिंह ने उन्हें एक मोमेंटो भेंट कर उनकी सराहना की।
लंच टेबल पर, मुख्यमंत्री के साथ लंच करते हुए प्रमोद राणा ने आईएमटी फ़रीदाबाद की समस्याओं और क्षेत्रीय विकास पर विचार विमर्श किया। इस दौरान, उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखित मांग पत्र भी सौंपा, जिसमें क्षेत्र की समस्याएं और सुझाव शामिल थे।
प्रमोद राणा ने अपने वक्तव्य में मुख्यमंत्री की कार्यशैली की सराहना करते हुए हरियाणवी में भी उनकी तारीफ की तथा आईएएएफ परिवार की ओर स मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का हार्दिक धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।