Priyanka paid obeisance at the Jakhu Hanuman temple in Shimla.

प्रियंका ने शिमला के जाखू हनुमान मंदिर में टेका माथा

Priyanka paid obeisance at the Jakhu Hanuman temple in Shimla.

Priyanka paid obeisance at the Jakhu Hanuman temple in Shimla.

शिमला:कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के आसार के बीच अखिल भारतीय कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने राजधानी शिमला के जाखू हनुमान मंदिर में माथा टेका और भगवान बजरंगबली का आशीर्वाद लिया। मंदिर के पुजारियों ने प्रियंका से विधिवत पूजा-अर्चना करवाई। मंदिर न्यास के सदस्यों ने प्रियंका को भगवान बजरंगबली की तस्वीर भी भेंट की। माथा टेकने के बाद वे छराबड़ा स्थित अपने निवास पर लौट गईं। 

प्रियंका ने सोशल मीडिया में पोस्ट किया- हिमाचल प्रदेश के शिमला स्थित जाखू हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर देश व कर्नाटक की जनता के सुख, समृद्धि व शांति के लिए प्रार्थना की। मारुति नंदन सभी का कल्याण करें। जय बजरंग बली।