प्रियंका हिजाब का समर्थन कर महिलाओं की स्‍वतंत्रता छीनने की बात कर रहीं हैं-सुरेश खन्‍ना

प्रियंका हिजाब का समर्थन कर महिलाओं की स्‍वतंत्रता छीनने की बात कर रहीं हैं-सुरेश खन्‍ना

प्रियंका हिजाब का समर्थन कर महिलाओं की स्‍वतंत्रता छीनने की बात कर रहीं हैं-सुरेश खन्‍ना

प्रियंका हिजाब का समर्थन कर महिलाओं की स्‍वतंत्रता छीनने की बात कर रहीं हैं-सुरेश खन्‍ना

लखनऊ। कर्नाटक में हिजाब विवाद का रंग उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भी चढ़ता नजर आ रहा है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को ट्वीट किया कि हिजाब को लेकर चल रहे विवाद के संदर्भ में बिकनी, जींस या हिजाब पहनना या पर्दा हटाना एक महिला का अधिकार है. बाद में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी का घोषणा पत्र जारी करने के लिए आयोजित प्रेस वार्ता में भी इस बारे में पूछे जाने पर वह अपने रुख पर अड़ी रहीं. वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने प्रियंका पर निशाना साधते हुए कहा कि वह हिजाब का समर्थन कर महिलाओं की आजादी छीनने की बात कर रही हैं.

कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी करने के मौके पर प्रेस वार्ता में प्रियंका गांधी वाड्रा से सवाल किया गया कि 'आप कह रहे हैं कि चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ा जाना चाहिए लेकिन बुधवार सुबह आपने हिजाब पर जो ट्वीट किया, उसने विकास की धारा को मोड़ दिया है'? इस पर प्रियंका ने पलट कर पूछा कि क्या मैंने हिजाब पर बहस शुरू कर दी है? फिर कहा कि एक महिला का अधिकार है कि वह बिकनी पहनना चाहती है या हिजाब पहनना चाहती है या घूंघट पहनना चाहती है या साड़ी या जींस पहनना चाहती है। इसमें कोई राजनीति नहीं है और होनी भी नहीं चाहिए।

इस पर उनसे फिर पूछा गया कि स्कूल या शैक्षणिक संस्थान में बिकनी कहां से आई? इसके जवाब में प्रियंका ने कहा कि आप बातचीत कर कुछ भी कह सकते हैं. किसी महिला को यह बताने का अधिकार नहीं है कि उसे क्या पहनना है। फिर उसने सवाल पूछने वाले मीडियाकर्मी से गुस्से में कहा कि मैं आपको दुपट्टा उतारने के लिए कह रहा हूं। मीडियाकर्मी ने उनसे कहा कि मैं स्कूल में नहीं बल्कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में हूं. इस पर प्रियंका ने कहा कि आप जहां भी हों, क्या मुझे आपसे यह कहने का हक है? तब उसने कहा कि मुझे आपसे यह कहने का अधिकार नहीं है।

सत्तारूढ़ भाजपा की ओर से तत्काल प्रतिक्रिया आई। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पलटवार करते हुए कहा कि 'यह वही प्रियंका हैं जिन्होंने हिजाब का समर्थन किया था जो उत्तर प्रदेश में 'लड़की हूं लड़ेंगे शक्ति हूं' के नारे के साथ यूपी की महिलाओं और बेटियों की आवाज उठाने आई थीं, लेकिन यह दुखद है कि आज उसने हिजाब पहन रखा है। इसका समर्थन कर वे एक खास समुदाय की महिलाओं की आजादी छीनने की बात कर रहे हैं. महिलाओं की आजादी की बात करने वाली प्रियंका ने भी स्कूल-कॉलेज में हिजाब का समर्थन कर विभाजन और नफरत की राजनीति का समर्थन किया है. स्कूल में कोई घूंघट या हिजाब काम नहीं करेगा।