Priyanka Gandhi played emotional card in Karnataka, reminded of Indira Gandhi's martyrdom
BREAKING
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे निरंकारी मिशन के ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के तृतीय चरण के अंतर्गत चंडीगढ़ जोन की दो ब्रांचों; मोहाली फेस 6 और टी डी आई सिटी ने संयुक्त रूप से चलाया सफाई अभियान “स्वच्छ जल, स्वच्छ मन” रेकी: एक प्राकृतिक उपचार पद्धति स्वयं को करें तनाव और चिंता मुक्त

कर्नाटक में प्रियंका गांधी ने खेला इमोशनल कार्ड, इंदिरा गांधी की शहादत की दिलाई याद

Priyanka Gandhi played emotional card in Karnataka, reminded of Indira Gandhi's martyrdom

Priyanka Gandhi played emotional card in Karnataka, reminded of Indira Gandhi's martyrdom

Priyanka Gandhi played emotional card in Karnataka, reminded of Indira Gandhi's martyrdom- दावणगेरे। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने कर्नाटक में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए इमोशनल दांव चला। उन्होंने कर्नाटक के लोगों को अपने परिवार के साथ जुड़े हुए रिश्तों की याद दिलाई।

जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "कर्नाटक ने हमारे देश को बहुत सारे महापुरुष दिए। आपने अपनी सभ्यताओं और परंपराओं के साथ देश को रास्ता भी दिखाया है। मेरे परिवार के साथ आप लोगों का गहरा रिशता रहा है।"

उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा] "मेरी दादी पूर्व पीएम इंदिरा गांधी जब संकट में थीं तो आपने उनका साथ दिया। अपनी शहादत से एक दिन पहले उन्होंने अपने भाषण में कहा था कि अगर किसी ने उनकी हत्या की तो उनके खून का एक-एक कतरा इस देश को जीवित रखेगा।"

उन्होंने आगे कहा कि "मैं जब भी कर्नाटक आती हूं तो मुझे इस बात का एहसास होता है कि उनके खून के एक-एक कतरे ने आपको जीवित किया है और आपका विकास कराया है। इसके साथ कर्नाटक प्रदेश को खुशहाल बनाया है।"