प्रियंका गांधी ने हंसते हंसते सिखा दिया रमेश बिधूड़ी को सबक, गालों को लेकर की थी टिप्पणी

प्रियंका गांधी ने हंसते हंसते सिखा दिया रमेश बिधूड़ी को सबक, गालों को लेकर की थी टिप्पणी

प्रियंका गांधी ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए रमेश बिधूड़ी द्वारा उनके बारे में की गई टिप्पणी को हास्यास्पद करार दिया

 

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी आजकल बड़ी सुर्खियां बटोर रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले ही उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री अतिशी के बारे में एक विवादित टिप्पणी की थी और उसके बाद आतिशी जी ने उन पर गंदी राजनीति करने का आरोप भी लगाया था, और मीडिया के सामने रो पड़ी थी। यह मामला सलट ही रहा था कि तब तक उन्होंने प्रियंका गांधी पर एक और टिप्पणी कर दी। जिसको लेकर प्रियंका गांधी ने चुप्पी तोड़ दिया और उनके बयान को फिजूल बताया।

 

क्या कहा था रमेश बिधूड़ी ने

 

आपको बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले ही भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के गालों जैसी सड़के बनवाएंगे कहकर उनका मजाक उड़ाया था, और इस बयान से दिल्ली के साथ-साथ देश का सियासी पर भी चढ़ा हुआ था। हालांकि विवाद खड़ा होने के बाद बिधूड़ी ने टिप्पणी को लेकर खेद व्यक्त किया था, लेकिन इसके बाद प्रियंका गांधी ने रमेश बिधूड़ी पर तंज करते हुए कहा कि विधूड़ी अपने गालों की भी बात कर लेते।

 

हंसते हंसते सिखाया सबक

 

प्रियंका गांधी ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए रमेश बिधूड़ी द्वारा उनके बारे में की गई टिप्पणी को हास्यास्पद करार दिया और कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान ऐसे प्रासंगिक विषयों के बजाय महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए। संसदीय समिति की बैठक से बाहर निकलते समय प्रियंका हंसने लगी और कटाक्ष किया उन्होंने अपने गाल के बारे में कुछ नहीं कहा यह एक हास्यास्पद टिप्पणी है, और यह सब प्रासंगिक है। जब उनसे यह पूछा गया कि रमेश ने अपने बयान पर खेद जताया हैं, तो वह बोलने लगीं की यह सब बेतुकी बातें हैं। दिल्ली में चुनाव हो रहे हैं महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए।

 

चुनाव आयोग भी हुआ सख्त

वहीं दूसरी तरफ मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने प्रियंका गांधी को लेकर रमेश बिधूड़ी की ओर से की गई विवादित टिप्पणी पर मंगलवार को ही कहा था कि महिलाओं के बारे में गंदी टिप्पणियां नहीं होनी चाहिए। इससे पहले भी रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के बारे में भी ऐसा ही विवादित बयान दिया था, जिस पर चुनाव आयोग भी सख्त नजर आ रहा है। चुनाव आयोग ने कहा है कि यदि कोई ऐसी टिप्पणियां करता है तो वह शर्मनाक है और उसकी भर्त्सना की जानी चाहिए। उन्होंने आगाह किया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में यदि किसी ने महिलाओं पर टिप्पणी करते हुए हद पार की तो मामला दर्ज कराया जाएगा।