आंखरी दिन, प्रियंका गांधी ने हल्द्वानी में दिया यह संबोधन
आंखरी दिन, प्रियंका गांधी ने हल्द्वानी में दिया यह संबोधन
हल्द्वानी : MB इंटर कॉलेज के खेल मैदान (Play Ground) में अपने भाषण (Lacture) की शुरुआत में ही कांग्रेस (Congress) की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने स्व. डॉ इंदिरा हृदयेश को याद करते हुए। प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा कि मेरी दादी इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) ने हमेशा पहाड़ के विकास को अपने दिल में रखा। इसी तरह हल्द्वानी शहर को भी डॉ. इंदिरा हृदयेश के रूप में एक इंदिरा मिली। जिन्होंने शहर के लिए दिन रात काम किया। प्रियंका ने कहा कि मैं सीएम के विधानसभा क्षेत्र यानी खटीमा से आ रही हूं. इंदिरा हृदयेश के शहर की सड़कें और विकास वहां से भी बेहतर है। विपक्ष की नेता बनने के बाद भी उन्होंने शहर को बेहतर बनाने की पूरी कोशिश की.
प्रियंका ने कहा कि मिस्टर आप लोग आज भी इंदिरा हृदयेश को उनके कामों से अपने दिल में जगह देते हैं। उनके निधन से अब उनके बेटे चुनाव लड़ रहे हैं। हमें गर्व है कि सुमित हृदयेश में लोगों के लिए कुछ करने की समान इच्छा है। हल्द्वानी को संवारने में डॉ. इंदिरा के योगदान को कोई नहीं भूल पाएगा। वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि सुमित मेरे बेटे जैसे हैं. उनमें भविष्य की हर संभावना।
सुमित बने प्रियंका के सारथी
प्रियंका गांधी हेलीकॉप्टर से रामपुर रोड स्थित एफटीआई के हेलीपैड पहुंचीं। जहां से सुमित हृदयेश उसे कार से सभा स्थल तक ले गए। उनके लौटने पर सुमित भी उनका सारथी बन गया। रास्ते में सड़क किनारे खड़े लोगों ने भी प्रियंका का स्वागत किया.