प्रियंका चोपड़ा ने बहन परिणीति चोपड़ा को दी शादी की बधाई, बोलीं- मेरा आशीर्वाद हमेशा बना रहे
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

प्रियंका चोपड़ा ने बहन परिणीति चोपड़ा को दी शादी की बधाई, बोलीं- मेरा आशीर्वाद हमेशा बना रहे

Parineeti-Raghav Wedding Pics

Parineeti-Raghav Wedding Pics

Parineeti-Raghav Wedding First Pics: रविवार को उदयपुर के लीला पैलेस में रॉयल वेडिंग करने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राजनेता राघव चड्ढा ने सोमवार को अपनी शादी की पहली तस्वीरें शेयर की. परिणीति चोपड़ा अपनी शादी की तस्वीरों में बिल्कुल परी जैसी ही लग रही हैं और उनकी फेयरीटेल जैसी शादी में उनके दूल्हे राघव भी उनके शहजादे लग रहे हैं. वहीं कपल की शादी की तस्वीरों पर अब ग्लोबल आइकन और परिणीति चोपड़ा की बहन प्रियंका चोपड़ा ने भी रिएक्ट किया है.

परिणीति ने राघव संग अपनी शादी की पहली तस्वीरें की शेयर

परिणीति और राघव की शादी की तस्वीरें बेहद खूबसूरत हैं. एक्ट्रेस ने अपने बिग डे पर मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ लहंगा और मैचिंग ज्वैलरी पहनी थी. वहीं राघव ने अपने मामा और डिजाइनर पवन सचदेव का डिजाइन किया हुआ आउटफिट पहना था. तस्वीरों में परिणीति और राघव की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है. शादी की पहली तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “ब्रेकफास्ट की टेबल पर पहली बातचीत से, हमारे दिल को पता चल गया. इस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रहा था.. फाइनली मिस्टर और मिसेज बनने का सौभाग्य मिला!”

परिणीति-राघव की शादी की तस्वीरों पर प्रियंका ने किया रिएक्ट

वहीं परिणीति और राघव की शादी की पहली तस्वीरें सामने आने के बाद तमाम सेलेब्स और फैंस न्यूली वेड कपल को बधाई दे रहा है. वहीं परिणीति की कजिन सिस्टर प्रियंका चोपड़ा ने भी परिणीति-राघव की शादी की तस्वीरों पर अपना रिएक्शन दिया है. प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, “ मेरी ब्लेसिंग्स हमेशा साथ है.” प्रियंका ने हार्ट, फायर, रोते हुए चेहरे और दिल की आंखों वाले इमोजी के साथ अपनी भावनाओं को भी जाहिर किया.

प्रियंका चोपड़ा परिणीति-राघव की शादी में नहीं हुई थीं शामिल

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा परिणीति और राघव की शादी में शामिल नहीं हो पाई. हालांकि एक्ट्रेस मई में कपल की सगाई फंक्शन में पहुंची थीं. वहीं प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने परिणीति और राघव की शादी को खूब एंजॉय किया. इस दौरान ग्लोबल आइकन की मां को सोमवार सुबह जब उदयपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया तो पैप्स ने उनसे शादी में प्रियंका चोपड़ा के ना आने के बारे में सवाल किया था. इस पर एक्ट्रेस की मां ने खुलासा किया,  “काम कर रही है (वह काम में बिजी है).”

यह पढ़ें:

राघव चड्ढा-परिणीति चोपड़ा शादी के बंधन में बंधे; बोले- हम एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते थे... पहली तस्वीरें देखिए, दूल्हा-दुल्हन का लुक जमकर वायरल

Chandrayaan-3 Mission: विक्रम और प्रज्ञान की उम्मीद टूट रही, अंतरिक्ष में अमेरिकी सैटेलाइट ने खेला बड़ा खेल

तकनीकी नवाचार से शिक्षा में आयेगा अभूतपूर्व बदलाव:- बोहरा