Haryana : निजी स्कूलों को बसों में सुधार के लिए दस दिन की मोहलत, एचपीएससी ने परिवहन मंत्री व अधिकारियों से की बैठक
- By Krishna --
- Tuesday, 16 Apr, 2024
Private schools given ten days time to improve buses, HPSC holds meeting with Transport Minister and
Private schools given ten days time to improve buses: चंडीगढ़। हरियाणा में एक सप्ताह के भीतर सोमवार को दूसरी बार स्कूली बच्चों के साथ हादसा होने के बावजूद प्रदेश सरकार निजी स्कूल संचालकों के प्रति नरम पड़ गई है। एक तरफ जहां निजी स्कूल संचालकों के एक धड़े ने सरकार की कार्रवाई के विरोध में आक्रामक रूख अपनाया वहीं दूसरी तरफ हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल कांफ्रेंस नामक अन्य गुट के पदाधिकारियों ने परिवहन मंत्री असीम गोयल से मुलाकात करके ढिलाई की मांग की। परिवहन विभाग तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में हुई बैठक में स्कूल संचालकों को बसों में सुधार के लिए दस दिन तक का समय दिए जाने पर सहमति बन गई।
परिवहन मंत्री असीम गोयल ने एचपीएससी के पदाधिकारियों व एसीएस ट्रांसपोर्ट एवं एसीएस एजुकेशन के साथ मीटिंग करवाई। एचपीएससी व अधिकारियों के बीच चली मीटिंग के दौरान परिवहन मंत्री असीम गोयल द्वारा विशेषतौर पर नियुक्त किए गए रितेश गोयल भी विशेषतौर पर मौजूद रहे। चंडीगढ़ में आयोजित की गई इस मीटिंग के बाद सोमवार शाम को सहमति बन गई कि स्कूल संचालकों को अपने वाहनों के दस्तावेजों को पूरा करने के लिए 10 दिन का समय दिया जाएगा। उसके बाद चैकिंग अभियान चलाएंगे और खामिया मिलने पर चालान व वाहनों को इम्पाउंड किया जाएगा।
परिवहन मंत्री असीम गोयल के आदेशों के बाद सोमवार को चंडीगढ़ में एचपीएससी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश चंद्र व अन्य पदाधिकारियों के साथ एसीएस ट्रांसपोर्ट एवं एसीएस एजुकेशन की मीटिंग हुई। मीटिंग के दौरान सुरेश चंद्र ने बताया कि कनीना हादसे के बाद स्कूलों की तुरंत चैकिंग शुरू कर दी गई है, सरकार द्वारा नई स्कूल ट्रांसपोर्ट पॉलिसी बनाई गई है। उन्होंने कहा कि नई पॉलिसी के तहत सभी दस्तावेजों को पूरा करने के लिए कम से कम 10 दिन का समय दिया जाए। सुरेश चंद्र ने कहा कि 10 दिनों में जिन भी स्कूल बसों में खामिया हैं, उन्हें दूर कर दिया जाएगा। बैठक में परिवहन मंत्री असीम गोयल द्वारा मीटिंग के लिए विशेषतौर पर नियुक्त किए गए रितेष गोयल, एचपीएससी के जोनल इंचार्ज प्रशांत मुंजाल, सेकेटरी डिपिन राय, विभू भट्टनागर, राजीव कुमार, दीपक कुमार, प्रवक्ता सौरभ कपूर मौजूद रहे।
छुट्टी के दिन भी स्कूल बसों का किया जाएगा ‘फि़टनेस-टेस्ट’
हरियाणा में आम कार्य दिवसों के अलावा अप्रैल माह 2024 में अवकाश के दिनों में भी स्कूल बसों का फि़टनेस-टेस्ट किया जाएगा। नियमों पर खरा पाए जाने पर बसों को फि़टनेस-सर्टिफिकेट दिया जाएगा। सरकारी प्रवक्ता ने सोमवार को जारी जानकारी में बताया कि हरियाणा के परिवहन आयुक्त ने राज्य के सभी जिला परिवहन अधिकारियों ( सचिवों ) को निर्देश दिए हैं कि वह अपने -अपने क्षेत्र के स्कूलों को सूचना भिजवा दें कि उनकी सुविधा के लिए परिवहन विभाग द्वारा स्कूल बसों की पासिंग के लिए सामान्य दिवसों पर तो फि़टनेस -टेस्ट किया ही जाएगा। इसके अलावा अप्रैल माह में 17,20,21,27,28 अप्रैल को अवकाश के दिनों में भी स्कूल बसों का फिटनेस-टेस्ट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिस जिला में हरियाणा रोड़वेज का फोरमैन/ एमवीआई उपलब्ध नहीं होगा वहां पर रोडवेज का वक्र्स -मैनेजर बोर्ड का हिस्सा होगा।
ये भी पढ़ें....
ये भी पढ़ें....