पंचकूला में ए एल एम उम्मीदवारों से रुपए लेकर चरित्र प्रमाण पत्र बना रहा था एलर्जी का डॉक्टर
CM Flying caught Private doctor
एलर्जी का डॉक्टर सेक्टर 15 में डॉक्टर प्रदीप भारद्वाज की क्लीनिक पर सीएम फ्लाइंग ने मारा छापा
CM Flying caught Private doctor: हरियाणा में चल रही सरकारी नौकरियां की भर्ती में बिजली विभाग व अस्सिटेंट लाईनमैन ए एल एम के उम्मीदवारों को वेरीफाई करने के आरोप में मुख्यमंत्री उड़न दस्ता के इंस्पेक्टर प्रवीण आर्य के नेतृत्व में सेक्टर 15 में एक डॉक्टर के क्लीनिक पर छापा मारा। टीम में नागरिक अस्पताल के डॉक्टर ध्रुव और ड्यूटी मजिस्ट्रेट बीडीपीओ पिंजौर विनय भी रहे। जब मुख्यमंत्री उड़न दस्ता की टीम ने डॉक्टर प्रदीप भारद्वाज के सेक्टर 15 स्थित क्लीनिक पर छापा मारा।।
तो काफी उम्मीदवार वहां पर अपना चरित्र वेरीफाई करवाने के लिए लाइन में खड़े हुए थे। सभी उम्मीदवारों ने टीम को बताया कि वह अपना चरित्र वेरीफाई करवाने आए हैं। और उन्होंने एक-एक युवक ने ₹200 देकर अपना चरित्र प्रमाण पत्र बनवा रहे है। टीम ने मौके पर डॉक्टर प्रदीप भारद्वाज के कुछ दस्तावेज कब्जे में लिए हैं जिनका पहले वेरीफाई किया जाएगा।।
नियमता के अनुसार चरित्र प्रमाण पत्र या तो वार्ड पार्षद बना सकता है। या सरकारी अधिकारी। टीम ने मौके से दस्तावेज कब्जे में लेकर पंचकूला के सरकारी अस्पताल की सिविल सर्जन को सौंप दिए हैं। उन सभी दस्तावेजों की जांच की जाएगी।
टीम में सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार आर्य के साथ उपचार विभाग पंचकूला के एएसआई सुरेंद्र गुरमीत सिंह वह कांस्टेबल बलजिंदर सिंह।, हितेश और बलदेव और महिला सिपाही संगीता वे ड्यूटी मजिस्ट्रेट वह बीडीपीओ पिंजोर विनय परताप और डॉक्टर ध्रुव शामिल रहे।
यह पढ़ें:
कुछ युवा किसान आंदोलन में हुल्लड़बाजी करने जा रहे हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा: सुमित कुमार